भारत की इन 6 जगह नहीं खेली जाती होली
Story created by Renu Chouhan
11/03/2025 होली रंगों का त्योहार है. इस रंगों की होली को मथुरा, बरसाना में कई दिनों तक मनाया जाता है.
Image Credit: Unsplash
इतना ही नहीं रंगों की होली से पहले होलिका दहन के दिन पूजा-अर्चना आदि भी की जाती है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां होली नहीं खेली जाती.
जी हां, एक या दो नहीं बल्कि भारत में ऐसी 6 जगहें हैं जहां होली खेलना मना है. चलिए बताते हैं कहां
Image Credit: Unsplash
1. रामसन गांव - गुजरात के बांसाकंठ क्षेत्र के आने वाले रामसन गांव में पिछले 200 सालों से होली नहीं खेली गई. यहां लोगों का मानना है कि ये त्योहार श्रापित है.
Image Credit: Unsplash
2. तमिलनाडु - इस राज्य में होली के ही दिन मासी मगम नामक एक त्योहार मनाया जाता है. वहां, ऐसी मान्यता है कि इस दिन उनके पूर्वज पवित्र स्नान करने पृथ्वी पर आते हैं.
Image Credit: Unsplash
3. झारखंड - बोकारो के दुर्गपुर गांव में होली नहीं मनाई जाती. मान्यता है इस दिन उनके स्थानीय राजा और उनका बेटा जलकर मर गए थे.
Image Credit: Unsplash
4. उत्तराखंड - रुद्रप्रयाग के कुरझण और क्वीली गांव में होली का त्योहार नहीं मनाया जाता. वहां, ऐसी मान्यता है कि उनकी देवी त्रिपुरा सुंदरी को शोर पसंद नहीं है.
Image Credit: Unsplash
5. पूर्वोत्तर भारत - नागालैंड, मिजोरम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में होली का प्रचलन कम है, क्योंकि यहां ईसाई धर्म के लोगों की संख्या अधिक है.
Image Credit: Unsplash
6. बृज - मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में होली की धूम होती है, लेकिन बृज के कुछ गांवों में यह नहीं खेली जाती. मान्यता है कि राधा रानी किसी कारणवश नाराज हो गई थीं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
होली के दिन बचाने हैं बाल तो करना न भूलें ये 6 काम
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
Click Here