Story created by Renu Chouhan

उत्तराखंड या हिमाचल नहीं, ये हैं भारत की 5 पॉल्यूशन फ्री जगहें

Image Credit: Unsplash

भारत की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण इतना की सांस लेना मुश्किल है, इसीलिए लोग ऐसी जगहों की तलाश कर रहे हैं जहां सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मिल सके.

Image Credit: Unsplash

आपको जानकर हैरानी होगी कि इन भारत में ऐसी भी जगहे हैं जहां का AQI 30 या 40 से ऊपर जाता ही नहीं है. इन जगहों की हवा इतनी शुद्ध है.

Image Credit: Unsplash

यहां जानिए ऐसी ही 5 जगहों के बारे में जहां का AQI कभी 40 से ऊपर नहीं गया.


Image Credit: Unsplash

1. आइजोल, मिजोरम: मिजोरम की राजधानी आइजोल भी भारत के सबसे कम प्रदूषित शहरों में से एक है. यहां की हवा का AQI सिर्फ 17 से 20 के बीच में ही रहता है.


Image Credit: Unsplash

2. सानेगुरवा हल्ली -बेंगलुरु की इस जगह का AQI सिर्फ 35 है, बाकी दिनों में इससे भी कम रहता है. यहां काफी हरियाली और पहाड़ मौजूद हैं.


Image Credit: Unsplash

3.  स्टुआर्ट हिल, कर्नाटक- कुर्ग के पास मौजूद इस जगह का 19 नवंबर 2024 को AQI सिर्फ 17 है, यानी इससे स्वच्छ हवा पूरे भारत में कहीं नहीं.


Image Credit: Unsplash

4.करूर, कामाडेनू नगर, तमिलनाडु - एक छोटा सा शहर है जो अपनी शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.यहां का AQI सिर्फ 26 है.


Image Credit: Unsplash

5. रामनाथपुरम, तमिलनाडु: यहां कई मंदिर और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, बावजूद इसके यहां का AQI सिर्फ 18 है.


Image Credit: Unsplash

सिर्फ यही नहीं बल्कि तमिलनाडु की ज्यादा जगहों का AQI काफी कम है यानी यहां की हवा काफी स्वच्छ और शुद्ध है.

और देखें

ये है भारत की सबसे स्वच्छ जगह, AQI है बस 17

हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?

ऐसी उंगलियों वाले लड़के होते हैं हैंडसम, कमाई में भी जबरदस्त

बाबा वेंगा की 10 भविष्यवाणियां जो हुईं सच

Click Here