@Instagram/saanandverma 
Created By: Renu Chouhan

ये है भारत की सबसे स्वच्छ जगह, AQI है बस 17

दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है भारत की राजधानी दिल्ली.

Image Credit: PTI

यहां का प्रदूषण 500 AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) पार जा चुका है, स्कूल-ऑफिस सब बंद कर दिए गए हैं.

Image Credit: PTI

लोग बीमार हो रहे हैं, अस्पतालों में लंबी लाइने लगी हुई हैं...हालात को सुधारने की लगातार कोशिश की जा रही है.

Image Credit: PTI

लेकिन आपको जानकर थोड़ा सुकून होगा कि इसी भारत की एक जगह ऐसी है जहां की हवा सबसे ज्यादा स्वच्छ है.

Image Credit: Unsplash

इस जगह का AQI सिर्फ 17 है. यानी इतनी साफ हवा कि बीमार भी ठीक हो जाए.

Image Credit: Unsplash

और ये जगह है मिजोरम में मौजूद आइजोल (सिकुलपुइकाउन).

Image Credit: Unsplash

ये डेटा आज 18 नवंबर का नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स का ही है. यानी एक तरफ दिल्ली का हाल बुरा है वहीं मिजोरम की ये जगह सबसे स्वच्छ.

Image Credit: Unsplash

इसके अलावा भी भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां हवा सबसे साफ है. जैसे मदुरई (AQI-29), कोयंबटूर (AQI-29), पलमडू (AQI-34), सानेगुरवा हल्ली (36) आदि.

Image Credit: Unsplash

तो अगर आप दिल्ली के प्रदूषण से दूर जाना चाहते हैं तो मिजोरम, तमिलनाडु आदि जगहों पर घूम सकते है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

आप खुद से भी कम कर सकते हैं प्रदूषण, ये हैं 7 तरीके

click here