munawar-ywkoonwxal.jpg

केम्पटी फॉल के बारे में 7 बातें

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Story created by Renu Chouhan

22/05/2025
munawar-eajbbguras.jpg

मसूरी के मुख्य टूरिस्ट पॉइंट्स में से एक है केम्पटी फॉल, चलिए बताते हैं आपको इसके बारे में खास बातें.

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Image Credit:  X/ShreerajT

munawar-eajbbguras.jpg

1. नैचुरल झरना - ये एक प्राकृतिक झरना है, जो कई चट्टानों से गिरते हुए अलग-अलग झरनों में बंट जाता है.

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Image Credit:  X/soodt29

munawar-eajbbguras.jpg

Image Credit:  X/yash_speaks

2. जॉन मेकिनन - इस झरने की खोज 1835 में ब्रिटिश अफसर जॉन मेकिनन (John Mekinan) ने की थी.

3. पिकनिक स्पॉट - 1835 के बाद से ही ये स्थान अंग्रेज़ों का फेरवेट पिकनिक स्पॉट बना.

Image Credit:  X/nachelee

4. कब जाएं - केम्पटी फॉल में घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून महीने तक होता है, बाकि समय यहां ठंड और बारिश होती है.

Image Credit:  X/arunbnaik

5. रोपवे और स्विंग - केम्पटी फॉल पर ही रोपवे और स्विंग जैसे स्पोर्ट्स मौजूद हैं.

Image Credit:  X/MUSSOORIE

6. कहां हैं - केम्पटी फॉल, मसूरी से 15 किलोमीटर की दूरी पर है और जमीन से लगभग 4,475 फीट ऊचाईं पर है.

Image Credit:  X/incredibleindia

7. मार्केट और खाना - केप्मटी फॉल के पास ही काफी बड़ी मार्केट और खाने की रेस्ट्रोरेंट मौजूद हैं.

Image Credit:  X/mjaglan

और देखें

पीएम मोदी से राहुल गांधी तक सभी बने बच्चे, AI वीडियो हुआ Viral

चेहरे के बाल हटाने के नैचुरल तरीके

गर्मियों में स्किन पर टोनर लगाना क्यों जरूरी है?

AC से नहीं होगी स्किन रूखी, बस कर लें ये ,1 जुगाड़

Click Here