जल महल के बारे में 10 खास बातें, जानिए आखिर क्यों बनवाया गया था इसे

जल महल के बारे में 10 खास बातें, जानिए आखिर क्यों बनवाया गया था इसे

Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan

जयपुर की यह आर्टिफिशियल (जिसे राजा ने बनवाया) झील है, इसी के बीचों बीच जल महल स्थित है.

मान सागर झील

Image credit: Unsplash

जल महल उस समय के राजा जय सिंह  II ने 1750 में बनवाया था.

किसने बनवाया

Image credit: Unsplash

जल महल का आर्किटेक्चर राजपूत और मुगल दोनों ही स्टाइल में तैयार किया गया.

कॉम्बो

Image credit: Unsplash

राजा जय सिंह ने अपनी रानियों के साथ वक्त बिताने के लिए ही जल महल को बनवाया था.

रोमांस की जगह

Image credit: Unsplash

अपने खाली समय में राजा जय सिंह यहां पानी में मौजूद बत्तख का शिकार भी किया करते थे.

बत्तख का शिकार

Image credit: Unsplash

जल महल को लाल बलुआ पत्थर से तैयार किया गया था, इसी पत्थर से दिल्ली का लालकिला भी बना है.

लाल पत्थर

Image credit: Unsplash

सुरक्षा कारणों की वजह से इस महल के अंदर टूरिस्ट नहीं जा सकते. इस महल को आपको दूर से ही देखना होगा. 

NO टूरिस्ट

Image credit: Unsplash

इस जल महल के ऊपर एक बाग है, जिसे चमेली बाग कहा जाता है.

चमेली बाग

Image credit: Unsplash

इस महल में एक या दो नहीं बल्कि 5 फ्लोर हैं, लेकिन अब सिर्फ इसकी छत यानी चमेली बाग और 5वां फ्लोर ही दिखता है.

5 फ्लोर का है ये महल

Image credit: Unsplash

दिल्ली से जयपुर कैब, बस या ट्रेन से भी पहुंचा जा सकता है. यहां सर्दियों में जाना सबसे बेस्ट रहता है.

कैसे और कब जाएं

Image credit: Unsplash

और देखें

जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड

लू से बचना है तो खाएं ये 8 फूड

WHO ने जारी किए लू से बचने के 8 उपाय

क्लिक करें