जल महल के बारे में 10 खास बातें, जानिए आखिर क्यों बनवाया गया था इसे
Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan
जयपुर की यह आर्टिफिशियल (जिसे राजा ने बनवाया) झील है, इसी के बीचों बीच जल महल स्थित है.
मान सागर झील
Image credit: Unsplash जल महल उस समय के राजा जय सिंह II ने 1750 में बनवाया था.
किसने बनवाया
Image credit: Unsplash जल महल का आर्किटेक्चर राजपूत और मुगल दोनों ही स्टाइल में तैयार किया गया.
कॉम्बो
Image credit: Unsplash राजा जय सिंह ने अपनी रानियों के साथ वक्त बिताने के लिए ही जल महल को बनवाया था.
रोमांस की जगह
Image credit: Unsplash अपने खाली समय में राजा जय सिंह यहां पानी में मौजूद बत्तख का शिकार भी किया करते थे.
बत्तख का शिकार
Image credit: Unsplash जल महल को लाल बलुआ पत्थर से तैयार किया गया था, इसी पत्थर से दिल्ली का लालकिला भी बना है.
लाल पत्थर
Image credit: Unsplash सुरक्षा कारणों की वजह से इस महल के अंदर टूरिस्ट नहीं जा सकते. इस महल को आपको दूर से ही देखना होगा.
NO टूरिस्ट
Image credit: Unsplash इस जल महल के ऊपर एक बाग है, जिसे चमेली बाग कहा जाता है.
चमेली बाग
Image credit: Unsplash इस महल में एक या दो नहीं बल्कि 5 फ्लोर हैं, लेकिन अब सिर्फ इसकी छत यानी चमेली बाग और 5वां फ्लोर ही दिखता है.
5 फ्लोर का है ये महल
Image credit: Unsplash दिल्ली से जयपुर कैब, बस या ट्रेन से भी पहुंचा जा सकता है. यहां सर्दियों में जाना सबसे बेस्ट रहता है.
कैसे और कब जाएं
Image credit: Unsplash और देखें
जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें
7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड
लू से बचना है तो खाएं ये 8 फूड
WHO ने जारी किए लू से बचने के 8 उपाय
क्लिक करें