इस राजा ने बनाया था ये खूबसूरत शहर जयपुर
Story created by Renu Chouhan
18/11/2024 ऐसा कोई शख्स नहीं जिसे राजस्थान का दिल यानी जयपुर शहर पसंद न आया हो. यहां मौजूद हवा महल, आमेर किला, जल महल जैसी एक से बढ़कर इमारतों की खूबसूरती और शानदार इतिहास मौजूद है.
Image Credit : Openart
इसके अलावा लाख की चूड़ियां और बांधनी एंव लहरिया से भरे बाज़ार भी यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. और यहां के स्वाद से भरे खाने की बात की क्या! गट्टे की सब्जी, कचौड़ी, चूरमा और पकवान आदि एक से बढ़कर एक मिलते हैं.
Image Credit: Openart
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इस इतने खूबसूरत शहर को किसने बनाया और बसाया था?
Image Credit: Unsplash
अगर नहीं तो चलिए बताते हैं कि 18 नवंबर 1727 में महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने जयपुर शहर की नींव रखी थी.
Image Credit: Unsplash
उन्होंने जयपुर को सिर्फ एक शहर के रूप में नहीं, बल्कि एक नई राजधानी के रूप में विकसित किया था.
Image Credit: Unsplash
बता दें, बंगाल के विद्यासागर चक्रवर्ती इस शहर के वास्तुकार थे. यहां की सड़कें, बगीचे आदि का डिजाइन इन्हीं की देन है.
Image Credit: Unsplash
वहीं, सवाई जय सिंह द्वितीय ने वेधशालाएं खगोल विज्ञान संबंधी गणनाओं के लिए जंतर-मंतर बनवाए. जयपुर के अलावा उन्होंने दिल्ली, मथुरा, वाराणसी और उदयपुर में भी जंतर-मंतर बनवाए.
Image Credit: Unsplash
इसके अलावा जयगढ़ किला, आमेर महल के साथ-साथ कई मंदिर, महल औऱ सार्वजनिक स्थल भी बनवाए.
Image Credit: Unsplash
बता दें, जयपुर शहर को 'पिंक सिटी' या 'गुलाबी शहर' इसीलिए कहा जाता है क्योंकि यहां की ज्यादातर इमारतें गुलाबी रंग में रंगी हुई हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
अंतरिक्ष में इंसान से पहले पहुंचने वाले कुत्ते की कहानी
1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
ट्रैफिक पुलिस के इस इशारे का मतलब नहीं जानते होंगे आप
हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?
Click Here