मुगलों ने दिल्ली में क्या-क्या बनवाया?

Story created by Renu Chouhan

15/05/2025

दिल्ली और आगरा मुगलों की राजधानी हुआ करती थीं, यानी ये दोनों जगह उनकी पसंदीदा थीं.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए इन दोनों ही जगहों पर मुगलों ने कई ऐतिहासिक इमारतें बनवाईंं, चलिए आपको बताते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

1. जामा मस्जिद - शाहजहां ने 1656 में भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में एक को बनवाया. इसमें एक समय में 25 हज़ार से ज्यादा नमाजी नमाज पढ़ सकते हैं.

2. लाल किला - इसे भी शाहजहां ने 1648 में बनवा कर तैयार करवा लिया था. लाल बलुआ पत्थर से बनी इसी इमारत में आगे चलकर मुगलों का अंत हुआ.

Image Credit:  Unsplash

3. हुमायूं का मकबरा - हुमायूं की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी हमीदा बानो बेगम में 1565 में इस मकबरे को बनवाया.

Image Credit:  Unsplash

4. मुगल गार्डन - फिरोज शाह तुगलक ने ये बगीचा बनवाया था. अब इसे अमृत उद्यान कहा जाता है, ये राष्ट्रपति भवन के पास मौजूद है.

Image Credit:  Unsplash

5. पुराना किला - 1534 में इसे हुमायूं ने बनवाया था, इसी किले में हुमायूं ने आखिरी सांस ली थी.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

चेहरे के बाल हटाने के नैचुरल तरीके

गर्मियों में स्किन पर टोनर लगाना क्यों जरूरी है?

AC से नहीं होगी स्किन रूखी, बस कर लें ये ,1 जुगाड़

Click Here