हिमाचल के ट्रैफिक में न फंसें, घूम आएं UP के 5 हिल स्टेशन

Story created by Renu Chouhan

30/11/2024

1. चित्रकूट हिल- चित्रकूट यूपी का एक खूबसूरत पहाड़ी इलाका है. यह लखनऊ शहर के पास स्थित है.

Image Credit: Pixabay

वीकेंड पर घूमने लायक- यहां का प्राकृतिक नज़ारा बहुत ही लुभावना है. अगर आप वीकेंड पर घूमने का सोच रहे हैं तो चित्रकूट एक बेहतरीन जगह है.

Image Credit: Pixabay

2. गोवर्धन हिल- गोवर्धन पहाड़ी को गिरिराज भी कहा जाता है. ये वृन्दावन से सिर्फ 22 किलोमीटर की दूरी पर है.

Image Credit: Pixabay

80 फुट ऊंची पहाड़ी- मान्यता के अनुसार, इस पहाड़ी का महत्व भगवान श्रीकृष्ण जितना ही है. खास बात ये है कि ये पहाड़ी सिर्फ 80 फुट ऊंची है और इसकी परिक्रमा मात्र 38 किलोमीटर की है.

Image Credit: Pixabay

3. गोखर हिल स्टेशन- उत्तर प्रदेश में गोखर हिल स्टेशन अपनी अनोखी चट्टानों के लिए प्रसिद्ध है, जिनसे झरने निकलते हैं और गुफाएं बनी हुई हैं। ये आसपास के लोगों के लिए पिकनिक मनाने की शानदार जगह है.

Image Credit: Pixabay

रॉक क्लाइम्बिंग- इसके अलावा, यहां रॉक क्लाइम्बिंग करने का भी मज़ा लिया जा सकता है. अच्छी बात ये है कि ग्वालियर और प्रयागराज जैसे शहरों से गोखर तक पहुंचना काफी आसान है. चित्रकूट से भी सिर्फ 3 घंटे में यहां पहुंचा जा सकता है.

Image Credit: Pixabay

4. खत्री पहाड़ी- बांदा के पास केन नदी के किनारे बसे एक छोटे से गांव शेरपुर में खत्री पहाड़ है.

Image Credit: Pixabay

259 मीटर ऊंचा- ये बांदा से 24 किलोमीटर दूर है. ये पहाड़ 259 मीटर ऊंचा है और इसकी सबसे ऊपर मां अंगलेश्वरी देवी का प्रसिद्ध मंदिर है.

Image Credit: Pixabay

5. मणि पर्वत- अयोध्या के करीब स्थित मणि पर्वत और सुग्रीव पर्वत अपने पौराणिक महत्व के कारण टूरिस्ट के बीच पसंदीदा हैं.

Image Credit: Pixabay

और देखें

रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे

महिलाओं को रोज़ाना क्यों खाना चाहिए सूखा नारियल?

सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?

खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे

Click Here