गेटवे ऑफ इंडिया क्यों और किसने बनाया था?
Story created by Renu Chouhan
02/12/2024
जब भी कोई मुम्बई जाता है तो गेटवे ऑफ इंडिया के पास जाकर तस्वीर जरूर खिंचवाता है. क्योंकि गेटवे ऑफ इंडिया मुम्बई की पहचान है, वहां का पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट है.
Image Credit: Unsplash
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इसे क्यों और किसने बनवाया था...चलिए बताते हैं गेटवे ऑफ इंडिया का इतिहास.
Image Credit: Unsplash
दरसअल, 1911 में ब्रिटेन के राजा जॉर्ज पंचम और रानी मैरी ऑफ टेक भारत की यात्रा पर आए थे, उन्हीं के स्वागत के लिए गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण किया गया.
Image Credit: Unsplash
ब्रिटेन के राजा जॉर्ज पंचम और रानी मैरी भारत आने वाले ब्रिटिश साम्राज्य के पहले राजा-रानी थे.
Image Credit: Unsplash
हालांकि उनके आने तक गेटवे ऑफ इंडिया तैयार नहीं हुआ था. उस दौरान राजा और रानी को गेटवे ऑफ इंडिया का कार्डबोर्ड मॉडल दिखाया गया था.
Image Credit: Unsplash
इसकी आधारशिला 31 मार्च 1913 को बॉम्बे के तत्कालीन गवर्नर सर जॉर्ज सिडेनहैम क्लार्क द्वारा रखी गई थी.
Image Credit: Unsplash
क्योंकि गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण 1913 में शुरू हुआ और फिर 1924 में पूरा हुआ.
Image Credit: Unsplash
4 दिसंबर 1924 को तत्कालीन वायसराय रूफस इसाक फर्स्ट मार्क्वेस ऑफ रीडिंग ने इसे जनता के लिए खोल दिया गया था.
Image Credit: Unsplash
बता दें, गेटवे ऑफ इंडिया का डिज़ाइन तैयार किया स्कॉटिश वास्तुकार जॉर्ज विटेट ने.
Image Credit: Unsplash
गेटवे ऑफ इंडिया की ऊंचाई लगभग 26 मीटर है और इसका केंद्रीय गुंबद 48 फीट व्यास का है.
Image Credit: Unsplash
मुम्बई के अरब सागर के तट पर स्थित इस स्मारक को 'भारत का प्रवेश द्वार' भी कहा जाता है, क्योंकि अंग्रेज़ों के समय यही से विदेशों से व्यापार के लिए जहाज आते और जाते थे.
Image Credit: Unsplash
बता दें कि भारत से ब्रिटिश शासन के अंत के बाद, 1948 में अंतिम ब्रिटिश सैनिक यहीं से रवाना हुए थे.
Image Credit: Pixabay
और देखें
रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे
महिलाओं को रोज़ाना क्यों खाना चाहिए सूखा नारियल?
सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे
Click Here