Image credit: AFP

संघर्ष के बीच इजरायली झंडे के रंगों से जगमगा उठे एफिल टॉवर, व्हाइट हाउस 

Image credit: AFP

गाजा पट्टी से रॉकेटों की बौछारों के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइली सेनाएं हमास के साथ संघर्ष कर रही हैं, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं. इस बीच दुनिया भर में इजराइल के समर्थक एक साथ आए हैं.

Twitter/@Potus

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 'एक्स' पर ब्‍लू और व्‍हाइट कलर में रोशन व्हाइट हाउस की एक फोटो शेयर की है, जो कि इजरायली फ्लेग का रंग है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी इजरायली फ्लेग से ढके अपने आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट की एक तस्वीर शेयर की है.

Twitter/@Rishisunak

पेरिस में एफिल टॉवर भी व्‍हाइट और ब्‍लू कलर से जगमगा रहा था. दरअसल इजरायली झंडे लिए सैकड़ों समर्थक देश के राष्ट्र के गीत गाने के लिए एक साथ आए थे.

Image credit: AFP

बर्लिन में 18वीं सदी के स्मारक, जर्मनी के ब्रांडेनबर्ग गेट के साथ ऑस्ट्रेलिया का सिडनी ओपेरा हाउस भी नीले और सफेद रंग में नहाया हुआ देखा गया.

Twitter/@standwithus

समर्थन का ऐसा ही प्रदर्शन रूस के 2020 में यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान भी देखा गया था. एकजुटता व्यक्त करने के लिए प्रतिष्ठित विश्व स्मारकों को यूक्रेन के येलो और ब्‍लू कलर के झंडे के रंगों में रोशन किया गया था.

Twitter/@Israel

 मेडिटेशन करने से आती है अच्छी नींद, और भी हैं कई फायदे

Click Here