Story Created By: Renu Chouhan

दिल्ली के CP में मौजूद क्यों पॉपुलर है ये डरावनी जगह?

Image Credit: Unsplash

अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो दिल्ली की पॉपुलर बावली यानी अग्रसेन की बावली में जरूर गए होंगे.

अगर नहीं गए हैं तो आपने इसे आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'PK' में जरूर देखा होगा.

Image Credit: Unsplash

Image Credit: Unsplash

सिर्फ फिल्म ही नहीं ये बावली वैसे भी लोगों के बीच बहुत ही पॉपुलर है, लेकिन आप इसके बारे में ये बाते नहीं जानते होंगे.

1. लाल बलुआ पत्थर से बनी ये बावली 60 मीटर लंबी और 15 मीटर चौड़ी है.

Image Credit: Unsplash

2. इस बावली में जाने के एक नहीं बल्कि 3 दरवाज़े हैं और इसमें 108 सीढ़ियां मौजूद हैं.

Image Credit: Unsplash

3. बावली का अर्थ होता है सीढ़ियों वाला कुआं या तालाब, इस बावली के सबसे नीचे भी कुआं मौजूद है.

Image Credit: Unsplash

4. हालांकि ये कुआं अब पूरी तरह से सूख चुका है, लेकिन यहां मौजूद टूरिस्ट या गाइड आपको अलग-अलग कहानी बताएंगे.

Image Credit: Unsplash

5. जैसे यहां रानियां नहाया करती थीं या फिर ये बावली एमरजेंसी के लिए पानी को स्टोर करने की जगह हुआ करती थी.

Image Credit: Unsplash

6. कुछ गाइड इस बावली से जुड़ी डरावनी कहानी सुनाएंगे कि यहां लोगों को मौत की सजा दी जाती थी. बता दें, किसी भी कहानी का कोई प्रमाण मौजूद नहीं है.

Image Credit: Unsplash

7. लेकिन ये सच है कि ये बावली 14वीं शताब्दी में महाराजा अग्रसेन ने बनवाई थी और उन्हीं के नाम पर इसका नाम रखा गया.

Image Credit: Unsplash

अगर आपको यहां पहुंचना है तो सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन बाराखंभा रोड है, यहां से आप ऑटो से जा सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

साल के 6 महीने नहीं दिखता यहां सूरज

Click Here