@Instagram/saanandverma 
24/09/2024
Byline Renu Chouhan

ये है पाताल लोक का दरवाज़ा, अंदर समा सकते हैं 13 बुर्ज खलीफा

जी हां, 13 बुर्ज खलीफा. इस दुनिया में एक इतनी गहरी यानी सबसे गहरी जगह है जहां इतने सारे बुर्ज खलीफा समा सकते हैं.

Image Credit: Unsplash 

बता दें कि बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है, जिसकी ऊंचाई 2,720 फीट है.

Image Credit: Unsplash 

और इस दुनिया की सबसे गहरी जगह की गहराई 35,876 फीट (लगभग 36 हज़ार) है, यानी सोच से भी परे.

Image Credit: Unsplash 

ये जगह है प्रशांत महासागर के मारियाना ट्रेंच में स्थित चैलेंजर डीप, जो कि आधे चांद जैसी दिखती है.

Image Credit: Unsplash

ये एक समुद्री खाई है जो लगभग 2,550 किलोमीटर लंबी और 69 किलोमीटर चौड़ी है.

Image Credit: Unsplash 

ये खाई अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में आती है. कुछ लोग इसकी गहराई की वजह से इसे पाताल लोक का दरवाज़ा भी कहते हैं.

Image Credit: Unsplash 

साल 1875 में पहली बार इसका पता लगा था.

Image Credit: Unsplash

जनवरी 1960 में, स्विट्ज़रलैंड के जैक्स पिकार्ड और अमेरिकी डॉन वॉल्श, ट्राइस्टे जहाज़ पर सवार होकर, चैलेंजर ट्रेंच की तलहटी तक पहुंचे थे.

Image Credit: Unsplash

रिसर्च में पाया गया कि इस दुनिया की सबसे गहरी जगह पर भी झींगा और फ़्लैटफ़िश जैसे जीव रहते हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव

click here