कूर्ग में घूमने की टॉप 7 जगहें

Story created by Renu Chouhan

16/05/2025

1. इरुप्पु फॉल्स - कुर्ग में ब्रह्मगिरी रेंज में मौजूद हैं ये इरुप्पु फॉल्स, नेचर लवर्स के लिए यह बेहतरीन जगह है.

Image Credit:  Unsplash

2. गोल्डन टेंपल -  कुर्ग के पास बीलाकुप्पे में स्थित है गोल्डन बुद्धा स्टैच्यू, इसे यहां गोल्डन टेंपल कहा जाता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

3. राजा की सीट - यहां एक सुंदर गार्डन और व्यू पॉइंट है, जो शाम को सनसेट के समय बहुत खूबसूरत लगता है.

4. एबे फॉल्स - कॉफी बगान और घने जंगलों के बीच मौजूद है ये खूबसूरत झरना. यहां मॉनसून में जाएं.

Image Credit:  Unsplash

5. कॉफी टूर - यहां ज्यादातर कॉफी के बगान मौजूद हैं, आप अलग-अलग जगहों पर कॉफी टूर पर जा सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

6. डुबारे एलेफैंट कैंप- अगर आपको हाथियों को नहाते हुए देखना है, उन्हें खाना खिलाना है और उनके साथ वक्त बिताना है तो डुबारे एलेफैंट कैंप जाएं.

Image Credit:  Unsplash

7. तलकावेरी - ये कावेरी नदी का उद्गम स्थल है, यहां आप भी जा सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

चेहरे के बाल हटाने के नैचुरल तरीके

गर्मियों में स्किन पर टोनर लगाना क्यों जरूरी है?

AC से नहीं होगी स्किन रूखी, बस कर लें ये ,1 जुगाड़

Click Here