Story created by Renu Chouhan

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की सबसे बेस्ट जगहें

Image Credit: Unsplash

नया साल आ गया है और कई लोगों की इस दौरान छुट्टियां पड़ जाती हैं. इसीलिए वो अपने परिवार के साथ नए साल के मौके पर घूमने निकल जाते हैं.

Image Credit: Unsplash

आज आपको ऐसी ही 7 जगहें बता रहे हैं, जहां आप अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं.


Image Credit: Unsplash

1. मनाली, हिमाचल प्रदेश - नए साल के मौके पर यहां मौजूद सभी कैफे और रेस्ट्रोरेंट्स में डीजे पार्टीज़ होती हैं. इसी के साथ ट्रैकिंग, स्कीइंग आदि जैसी ए़डवेंचर एक्टिविटिज़ भी होती हैं.


Image Credit: Unsplash

2. जैसलमेर, राजस्थान - नए साल के मौके पर राजस्थान की इस जगह पर लोग डेज़र्ट सफारी, टैंट हाउस में रहना, फोक डांस और कैंपिंग जैसी एक्टिविटिज़ करते हैं.

Image Credit: Unsplash

3. कसोल, हिमाचल प्रदेश - यंग लोगों के बीच ये जगह वैसे भी काफी पॉपुलर है और यहां न्यू पार्टीज़ भी काफी जोर-शोर से सेलिब्रेट की जाती है.


Image Credit: Unsplash

4. ऊटी, तमिलनाडु - शांति और नेचर पसंद करने वाले लोग, ऊटी की तरह घूमने जाते हैं और यहां के शानदार नज़ारे एन्जॉय करते हैं.


Image Credit: Unsplash

5. पुडुचेरी - यहां का हर एक घर आपको बहुत अट्रैक्ट करता है. इसके अलावा बीच पर शानदार पार्टीज़ होती हैं.


Image Credit: Unsplash

6. गोवा - नए साल के दौरान यहां काफी भीड़ होती है, लेकिन पार्टी का मज़ा भी अच्छे क्राउड में ही आता है.


Image Credit: Unsplash

7. नैनीताल - झील के किनारे बने कैफे में म्यूज़िक सुनते, खाना एन्जॉय करते हुए नया साल सेलिब्रेट करने का लुत्फ ही अलग है.

और देखें

कैसे व्यक्ति का विश्वास नहीं करना चाहिए?

हवाई जहाज से भी ऊंचे उड़ सकते हैं ये 4 पक्षी

दुनिया के 10 सबसे खूबसरत पक्षी, देखते ही हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2025 में बदल रही है इन 3 राशियों की किस्मत

Click Here