सचिन यादव: जैवलिन में भारत का नया सितारा
Image Credit: PTI Image Credit: PTI सचिन यादव
जापान ने टोक्यो में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सचिन यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया.
Image Credit: PTI सचिन यादव
सचिन 40 सेंटीमीटर से ब्रांज मेडल जीतने से चूक गए. लेकिन 25 साल के इस खिलाड़ी ने भविष्य में जैवलिन में पदक की उम्मीद जरूर जगा दी है.
Image Credit: PTI नीरज चोपड़ा
वहीं टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में निराशा किया.
Image Credit: PTI नीरज चोपड़ा
नीरज आठवें स्थान पर रहे और अपना खिताब बचाने में नाकाम रहे. चोपड़ा ने 84.03 मीटर की सर्वश्रेष्ठ दूरी हासिल की.
Image Credit: PTI अरशद नदीम
नीरज चोपड़ा के साथ-साथ अरशद नदीम का प्रदर्शन भी शर्मनाक रहा. वह 82.75 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ 10वें स्थान पर रहे.
Image Credit: PTI सचिन यादव
सचिन यादव उत्तर प्रदेश में बागपत के निकट खेकड़ा गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ.
@Insta-sachin_javelin_ सचिन यादव
सचिन ने पिछले साल भारतीय जीपी में 82.69 मीटर का थ्रो किया था. नीरज के अलावा कोई अन्य भारतीय इससे आगे का थ्रो नहीं कर पाया है.
@Insta-sachin_javelin_ सचिन यादव
एक बार 90 मीटर के करीब थ्रो किया था, लेकिन यह थ्रो अमान्य था क्योंकि उन्होंने स्टेप-आउट फाउल किया था.
@Insta-sachin_javelin_ सचिन यादव
6 फुट 5 इंच लंबे सचिन ने शुरुआत में कोई गेम नहीं खेला था. उन्होंने 19 की उम्र में एथलेटिक्स में प्रवेश किया था.
Image Credit: PTI सचिन यादव
सचिन खेल कोटे के तहत 2023 में उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हुए और नौकरी मिलने के बाद भाला फेंकना छोड़ने वाले थे.
Image Credit: IANS सचिन यादव
सचिन की तुलना अरशद नदीम से होती है. सचिन एक किस्सा सुनाते हैं,"नीरज भाई ने मुझे बताया कि मेरा शरीर और फेंकने की तकनीक (पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन) अरशद नदीम के समान थी."
और देखें
IPL 2025: मेगा नीलामी में इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश
टी20 इतिहास में भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
IND vs AUS: शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर,
Harry Brook: 37 टेस्ट पारियों के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
ndtv.in/sports