Image Credit: PTI

T20 इतिहास की भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत

Image Credit: PTI

सूर्यकुमार  यादव

सूर्यकुमार  यादव की अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर पर चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में 3-1 से हराकर अपना विजयी रथ जारी रखा है.

Image Credit: PTI

टीम इंडिया

जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में हुए सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा किया.

Image Credit: PTI

टीम इंडिया

यह भारतीय टीम की टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 की सबसे बड़ी जीत है.

Image Credit: PTI

संजू सैमसन

बात अगर मैच की करें तो संजू सैमसन और तिलक वर्मा के तूफानी शतक के दम पर भारत ने 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया.

Image Credit: PTI

संजू सैमसन

संजू सैमसन ने 56 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्कों के दम पर नाबाद 109 रनों की पारी खेली. संजू भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Image Credit: PTI

तिलक वर्मा

वहीं तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 9 चौके और 10 छक्कों के दम पर नाबाद 120 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा एक सीरीज में लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.

Image Credit:PTI

ट्रिस्टन स्टब्स

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 148 रन ही बना पाई. दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाए, जिन्होंने 43 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अर्शदीप ने तीन विकेट झटके.

Image Credit: PTI

भारतीय टीम

यह रनों से लिहाज से भारतीय टीम की टी20 इतिहास की तीसरी बड़ी जीत है. भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद को 168 रनों से हराया था. यह भारत की टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत है.

Image Credit: PTI

भारतीय टीम

इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर 2018 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ 143 रनों की जीत शामिल है. यह भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18वीं टी20 जीत है.

और देखें

Image credit: Getty

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें