Image credit: IANS IND vs AUS: शुभमन गिल के अंगूठे में हुआ फ्रैक्चर
Image credit: IANS भारतीय टीम
भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, जहां दोनों देशों के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होनी है.
Image credit: IANS शुभमन गिल
हालांकि, इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया.
Image credit: IANS टीम इंडिया
भारत को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में यह सीरीज काफी अहम है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इसमें 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी.
Image credit: IANS शुभमन गिल
शुभमन गिल को टीम को दो टुकड़ों में विभाजित करके कराए गए अभ्यास मैच के दूसरे दिन फील्डिंग करते समय चोट लगी. वह चोट के बाद काफी दर्द में दिख रहे थे.
Image credit: IANS शुभमन गिल
इस चोट के बाद शुभमन गिल को तुरंत मैदान से बाहर लाया है. गिल को इसके बाद स्कैन के लिए लेकर जाया गया. इस मामले से संबंधित एक सूत्र के बताया कि गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर है.
Image credit: IANS शुभमन गिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. ऐसे में दाएं हाथ के बल्लेबाज का शुरुआती मैच के लिए समय पर फिट होना लगभग असंभव होगा.
Image credit: IANS शुभमन गिल
अंगूठे के फ्रैक्चर को ठीक होने में आम तौर पर लगभग 14 दिन लगते हैं जिसके बाद व्यक्ति से अपने नियमित नेट सत्र शुरू करने की उम्मीद की जाती है. उम्मीद है कि गिल एडिलेड टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे.
Image credit: IANS शुभमन गिल
गिल की अनुपस्थिति राष्ट्रीय टीम के लिए बहुत मुश्किल भरी हो सकती है क्योंकि वह तीसरे नंबर के लिए अहम बल्लेबाज हैं और रोहित की अनुपस्थिति में जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते थे.
Image credit: IANS अभिमन्यु ईश्वरन
अगर गिल अनुपस्थित रहते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है क्योंकि भारत के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं.
और देखें
Image credit: Getty केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें