ब्रावो और पोलार्ड के बीच हुई गजब की जंग
@Instagram/djbravo47
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 16वें संस्करण के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया.
चेन्नई सुपर किंग्स
@Instagram/mahi7781
चेन्नई और मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं और दोनों के नाम पांच खिताब हैं. लेकिन ब्रावो और पोलार्ड में इसको लेकर ‘जंग' चल रही है.
ब्रावो और पोलार्ड
Image Credit: ANI चेन्नई के कोच ब्रावो, कीरोन पोलार्ड की टांग खिंचाई कर रहे हैं. इस पूरे वाकये का वीडियो ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है.
कीरोन पोलार्ड
Image Credit: PTI इस वीडियो में ब्रावो, पोलार्ड को बता रहे हैं कि चेन्नई सबसे सफल टीम है. ब्रावो ने फैंस से भी इस बहस को निपटाने में मदद मांगी है.
पोलार्ड
Image Credit: PTI ब्रावो ने इसका जवाब देते हुए कहा,‘मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. साथ ही सबसे सफल IPL टीम बनने की फीलिंग काफी शानदार है.
ब्रावो
@Instagram/djbravo47
पोलार्ड ने जब चेन्नई के आईपीएल की सबसे सफल टीम होने पर हैरानी जताई तो ब्रावो ने उन्हें याद दिलाया की टीम दो बार चैंपियंस लीग भी जीती है.
पोलार्ड
@Instagram/kieron.pollard55
ब्रावो ने इसके बाद पोलार्ड को बताया कि एक खिलाड़ी और कोच के तौर पर उनके नाम 17 ट्रॉफी हैं जबकि पोलार्ड के नाम 15 खिताब हैं.
पोलार्ड
@Instagram/kieron.pollard55
और देखें
Image credit: Getty अगर ड्रा पर छूटा WTC फाइनल तो भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन बनेगा चैंपियन
टी20 लीग में महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी का खास अंदाज
CSK को चैंपियन बनाने के लिए चोटिल घुटने के साथ खेलते रहे Dhoni
वर्ल्ड कप 2011 टीम को लेकर छलका रोहित शर्मा का दर्द
क्लिक करें