Image Credit: PTI

48 साल में पहली बार वेस्ट इंडीज को लगा धक्का 


दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज हरारे में स्कॉटलैंड  से मिली सात विकेट की हार से विश्व कप क्वालीफायर से हुआ बाहर. 

वेस्टइंडीज 

 Image Credit: PTI


इसका मतलब ये हुआ की भारत में आगामी 2023 एकदिवसीय विश्व कप  के लिए वेस्टइंडीज  मैदान पर नहीं उतरेगी.

वेस्टइंडीज 

 Image Credit: PTI



आपको बता दें की शनिवार को यहां क्वालीफायर के सुपर सिक्स मैच में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने सात विकेट से हराया था.

वेस्टइंडीज 

@Twitter/cricketworldcup


हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए मैच मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में सिर्फ 181 रनों पर सिमट गई.

वेस्टइंडीज 

@Instagram/windiescricket

जिसे स्कॉटलैंड ने सात विकेट और 6.3 ओवर शेष रहते हुए जीत के लक्ष्य को हासिल करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई.

स्कॉटलैंड

@Twitter/CricketScotland

स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन, क्रिस सोले और मार्क वॉट ने सटीक गेंदबाजी की। मैकमुलेन ने तीन विकेट झटके, जबकि सोले और वॉट को दो-दो विकेट मिले.

स्कॉटलैंड 

@Twitter/CricketScotland

 साल 1975 और 1979 संस्करणों के चैंपियन, टूर्नामेंट के 48 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार है कि वेस्टइंडीज सीमित ओवरों के क्रिकेट में शीर्ष 10 टीमों में शामिल नहीं होगी.

वेस्टइंडीज 

@Instagram/windiescricket



वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों में स्कॉटलैंड की यह पहली जीत है. वहीं  वेस्टइंडीज को इससे पहले ग्रुप चरण में सुपर ओवर तक चले मुकाबले में नीदरलैंड ने हराया था. 

नीदरलैंड

@Twitter/cricketworldcup


जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के सुपर सिक्स में क्वालीफाई करने के कारण वेस्टइंडीज की टीम इस चरण में बिना किसी अंक और खराब नेट रन रेट के साथ पहुंची थी.

वेस्टइंडीज 

@Instagram/windiescricket

और देखें

Image credit: Getty

IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी... 

एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान

इन खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी विश्व कप

डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज

क्लिक करें