Image Credit: PTI
 डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज
         इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में वॉर्नर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.
 डेविड वॉर्नर 
  Image Credit: PTI             ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के रूप में 29 के स्कोर पर पारी का पहला झटका लगा.
 डेविड वॉर्नर 
  Image Credit: PTI
             डेविड वॉर्नर पहली पारी में सिर्फ 9 रन ही बना पाए और एक बार फिर स्टुअर्ट ब्रॉड के सामने चारों खाने चित हुए.
 डेविड वॉर्नर 
  Image Credit: PTI             स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज सीरीज में 15वीं बार डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया है और एक रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाई.
 स्टुअर्ट ब्रॉड 
  @Twitter/Englandcricket             दरअसल, एशेज में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को आउट करने वाले गेंदबाज के मामले में ब्रॉड तीसरे स्थान पर हैं. 
 स्टुअर्ट ब्रॉड 
  Image Credit: AFP             दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर, ब्रॉड के खिलाफ रन बनाने में संघर्ष करते नजर आए हैं. वॉर्नर का ब्रॉड के खिलाफ 26.46 का औसत है.
 स्टुअर्ट ब्रॉड 
  @Twitter/ICC             डेविड वॉर्नर ने ब्रॉड की 734 गेंदों का सामना किया है और वो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज के खिलाफ 397 रन बनाने में सफल हुए हैं.
 डेविड वॉर्नर 
  @Twitter/ICC
             बता दें, एजबेस्टन टेस्ट में जो रूट की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने 393 रनों के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की.
 एजबेस्टन टेस्ट 
  @Twitter/Englandcricket
             और देखें
  Image credit: Getty     IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी... 
 एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
 WTC: सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
 ऋषभ पंत कुछ इस अंदाज में कर रहे हैं टीम इंडिया को सपोर्ट
     क्लिक करें