इन खिलाड़ी का हो सकता है आखिरी विश्व कप

Image Credit: ANI

भारत में अक्बूटर-नवंबर के बीच होने वाले वनडे विश्व कप के आईसीसी द्वारा शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. 

विश्व कप 2023

Image Credit: AFP

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरूआत होगी. वहीं 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा.

इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड

@Twitter/ICC

टीम इंडिया ने साल 2011 में आखिरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता था. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो इस बार खिताब अपने नाम करे.

टीम इंडिया

Image Credit: ANI

वहीं भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके लिए यह विश्व कप उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.

विश्व कप

@Insta/virat.kohli

रोहित शर्मा अभी 36 वर्ष के हैं. ऐसे में अगले विश्व कप तक तक वो 40 पार के हो जाएंगे. माना जा रहा है कि रोहित का यह लास्ट विश्व कप है.

रोहित शर्मा 

Image Credit: ANI

कोहली दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शामिल है. अगले विश्व तक उनकी उम्र 40 को टच करेगी. ऐसे में वनडे फार्मेट को खेलना छोड़ सकते हैं.

विराट कोहली

Image Credit: PTI

इसके अलावा तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बढ़ती उम्र के चलते शायद यह उनका आखिरी विश्व कप हो.

मोहम्मद शमी

@Insta/mdshami.11

वहीं रवींद्र जडेजा भी 34 वर्ष के हो चुके हैं. जडेजा सभी फार्मेट खेलते हैं, ऐसे में संभव हो कि वो विश्व कप के बाद वनडे फार्मेट को अलविदा कह दें.

 रवींद्र जडेजा

@Insta/ravindra.jadeja

और देखें

सात्विकसाईराज और चिराग ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा को मिली अहम सलाह


भारतीय टीम में जगह न मिलने पर सरफराज ने तोड़ी चुप्पी 

'मेरे चयन के बाद रोने लगे थे पिता..' जायसवाल ने कही ये बात 

https://ndtv.in/sports/