टेस्ट डेब्यू करने के बाद कैसे बन गए कोहली 'रन मशीन'
@Instagram/virat.kohli
विराट कोहली के टेस्ट डेब्यू के आज 12 साल पूरे हो गए. उन्होंने 20 जून 2012 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में अपना पहला मैच खेला था.
विराट कोहली
Image credit: PTI कोहली टेस्ट में सबसे बेहतरीन एवरेज से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली के खाते में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, दोहरे शतक शामिल हैं .
विराट कोहली
Image Credit: ANI कोहली ने 2011 से लेकर अभी तक 109 टेस्ट मैचों में 7 डबल सेंचुरी जड़ी है. यह कारनामा करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली
@Instagram/virat.kohli कोहली ने 2014 से 2022 तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की. इस दौरान टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैच खेले जिनमें से 40 में जीत दर्ज की.
विराट कोहली
Image credit: PTI भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में 17 टेस्ट मैचों में हार मिली वहीं 11 टेस्ट ड्रॉ रहे. विराट भारत की ओर से बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं.
विराट कोहली
@Instagram/virat.kohli आपको बता दें की कोहली के नाम बतौर भारतीय सबसे तेज 7 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है.
विराट कोहली
@Instagram/indiancricketteam कोहली को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 139 पारियों का सहारा लेना पड़ा. कोहली ने यह मुकाम 8 साल 112 दिन में हासिल किया.
विराट कोहली
@Instagram/indiancricketteam
विराट कोहली के कप्तानी में टीम इंडिया लंबे वक्त तक टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज रहा.
विराट कोहली
@Instagram/indiancricketteam
और देखें
सात्विकसाईराज और चिराग ने रचा इतिहास
रोहित शर्मा को मिली अहम सलाह
फुटबॉल टीम को ओडिशा सरकार का तोहफा
डेविड वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट में धमाका
https://ndtv.in/sports/