सात्विकसाईराज और चिराग ने रचा इतिहास
@Instagram/chiragshetty
सात्विक-चिराग
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.
Image Credit: PTI
सात्विक-चिराग
भारतीय जोड़ी ने फाइनल में मलेशिया के आरोन चिया और वूई यिक सोह की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-18 से हराया.
Image Credit: PTI
सात्विक-चिराग
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता और एशियाई चैम्पियन भारतीय जोड़ी को इस कड़े मुकाबले को जीतने में 43 मिनट का समय लगा.
Image Credit: PTI
सात्विक-चिराग
सात्विक ने मैच के बाद कहा, ‘हमने इस स्पर्धा के लिए काफी अच्छी तैयारी की थी. हम जानते थे कि दर्शक हमारा समर्थन करेंगे.'
Image Credit: PTI
सात्विक-चिराग
उन्होंने पूरे सप्ताह हमारा साथ दिया. यह हमारे लिए अद्भुत सप्ताह रहा है। हमने आज कमाल का बैडमिंटन खेला.
@Instagram/satwik_rankireddy
सात्विक-चिराग
मैच के शुरुआती गेम में दोनों जोड़ियों के बीच बराबरी का मुकाबला हुआ. सात्विक और चिराग ने गेम में 11-9 की बढ़त लेने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा.
@Instagram/chiragshetty
सात्विक-चिराग
भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में थी चिया और सोह की जोड़ी को आसानी से अंक जुटाने का मौका नहीं दिया.
@Instagram/chiragshetty
सात्विक-चिराग
एक समय स्कोर 6-6 की बराबरी पर था लेकिन भारतीय जोड़ी ने इसके बाद शानदार खेल दिखाते हुए 18-11 की बढ़त हासिल की.
Image Credit: PTI
और देखें
एशिया कप के लिए पाकिस्तान को मिली मंजूरी
भारत के वेस्टइंडीज दौरे का ऐलान
ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
पुजारा की जगह ले सकता है यह बल्लेबाज
ndtv.in/sports