इंटरकॉन्टिनेंटल कप

भारतीय फुटबॉल
 टीम ने जीता

@Twitter/IndianFootball

भारतीय फुटबॉल टीम ने सुनिल क्षेत्री की अगुवाई में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के फाइनल में लेबनान को हराकर खिताब अपने नाम किया है.

सुनिल क्षेत्री

@Twitter/IndianFootball

भारतीय टीम ने 2-0 से यह मुकाबला अपने नाम किया. भारत के लिए मैच में सुनिल क्षेत्री और लल्लियांजुआला छांगटे ने गोल किए.

भारतीय फुटबॉल टीम

@Twitter/IndianFootball

भारतीय टीम की इस जीत के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विजेता टीम के लिए एक करोड़ के इनाम की घोषणा की है.

भारतीय फुटबॉल टीम 

@Twitter/IndianFootball

भारतीय टीम ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले टीम ने 2018 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था.

भारतीय फुटबॉल टीम

@Twitter/IndianFootball

भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के बाद सात अंकों के साथ तालिका में टॉप पर रही थी. खास बात रही कि टीम ने कोई गोल नहीं खाया था.

भारतीय फुटबॉल टीम

@Twitter/IndianFootball

भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में मंगोलिया को 2-0 के अंतर से हराया था, जबकि वानुअतु पर 1-0 से जीत हासिल की थी.

भारतीय फुटबॉल टीम

@Twitter/IndianFootball

भारतीय टीम ने इसके बाद लेबनान के खिलाफ गोल रहित ड्रा खेला था. लेबनान के खिलाफ टीम कई अहम मौके पर गोल करने से चूकीं थी.

भारतीय फुटबॉल टीम

@Twitter/IndianFootball

भारतीय टीम के कोच ने इस पूरे टूर्नामेंट में टीम में कई बदलाव किए थे. लेबनान के खिलाफ तो सुनिल क्षेत्री शुरूआती टीम में नहीं थे. 

भारतीय फुटबॉल टीम

@Twitter/IndianFootball

और देखें

बांग्लादेश ने रचा इतिहास

डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज

विश्व कप से पहले कितने मैच खेलेगा भारत

रोहित शर्मा की मिली अहम सलाह

sports.ndtv.com/hindi