बैंगलोर के बल्लेबाज के नाम हैं यह ‘विराट' रिकॉर्ड 
   @Instagram/virat.kohli
 Heading 3
         बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 लीग में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज है. कोहली ने लीग में 7 शतक लगाए हैं. 
 विराट कोहली 
  @Instagram/virat.kohli
             डेविड वॉर्नर टी20 लीग में उन बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हैं, जो 10 से अधिक बार शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन वापस लौटे हैं. 
 डेविड वॉर्नर 
   @Instagram/davidwarner31
            सुरेश रैना टी20 लीग में सबसे अधिक मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. रैना ने लीग में 205 मुकाबले खेले हैं. 
 सुरेश रैना 
  Image Credit: PTI
             फॉफ डु प्लेसिस टी20 लीग में उन विदेशी बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हैं, जिन्होंने लीग में एक सीजन में 700 से अधिक रन बनाए हैं. 
 फॉफ डु प्लेसिस 
  Image Credit: PTI
             गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टी20 लीग में एक सीजन में 25 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं.
 मोहम्मद शमी 
  @Instagram/mdshami.11
             और देखें
  Image credit: Getty     सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार बनी इस क्रिकेटर की बहन
 टी20 लीग में डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास
 तो क्या धोनी ने 4 मिनट तक जानबूझकर रूकवाया मैच?
 भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास
     क्लिक करें