तो क्या धोनी ने 4 मिनट तक जानबूझकर रूकवाया मैच? 

Image Credit: PTI

Heading 3

चेन्नई और गुजरात के बीच टी20 लीग 2023 का पहला क्वालीफायर खेला गया और इसमें धोनी के एक फैसले की आलोचना हो रही है. 

महेंद्र सिंह धोनी 

@Instagram/mahi7781

गुजरात के खिलाफ मुकाबले में धोनी कथित तौर पर जानबूझकर मुकाबले को रुकवाते हुए नजर आए ताकि पथिराणा गेंदबाजी कर सके. 

पथिराणा

@Instagram/matheesha.pathirana_99

गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान पथिराना कुछ समय के लिए मैदान से बाहर थे. नियमों के चलते अंपायर ने उन्हें आखिरी ओवर में गेंदबाजी नहीं करने दी. 

पथिराणा

@Instagram/matheesha.pathirana_99

महेंद्र सिंह धोनी ने इस दौरान कथित तौर पर चार मिनट तक मैच को रोके रखा और अंपायर के साथ बातचीत करते रहे, ताकि पथिराना गेंदबाजी कर सके. 

महेंद्र सिंह धोनी 

@Instagram/mahi7781

धोनी चाहते थे कि पथिराना 16वां, 18वां और आखिरी ओवर डालें. लेकिन नियमों के चलते पथिराना एलिजिबल नहीं थे. धोनी अपने प्लान पर अड़े रहे. 

महेंद्र सिंह धोनी 

@Instagram/mahi7781

धोनी की इस हरकत की पूरी टीम को कीमत चुकानी पड़ी और चेन्नई पर गुजरात के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना लगाया गया. 

महेंद्र सिंह धोनी 

@Instagram/mahi7781

वहीं फैंस भी महेंद्र सिंह धोनी के इस तरह के व्यवहार से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने ट्विटर पर जमकर चेन्नई के कप्तान की आलोचना की. 

महेंद्र सिंह धोनी 

@Instagram/mahi7781

बात अगर मैच की करें तो चेन्नई ने गुजरात को पहले क्वालीफायर में 15 रनों से हरकार रिकॉर्ड 10वीं बार लीग के फाइनल में जगह बनाई.

महेंद्र सिंह धोनी 

@Instagram/mahi7781

और देखें

Image credit: Getty

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार बनी इस क्रिकेटर की बहन

टी20 लीग में डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास

सबसे अधिक बार प्लेऑफ क्वालीफाई करने का रिकॉर्ड

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

क्लिक करें