image credit: Women's Premier League
WPL में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाली टॉप 5 प्लेयर
image credit: Women's Premier League
विमेंस प्रीमियर लीग
विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के हर एक मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ियां लग रही हैं। बैटर्स के बल्ले से खूब रन बरस रहे हैं।
image credit: Women's Premier League
तेज अर्धशतक
आज हम आपको बताएंगे कि विमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL की इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली प्लेयर्स कौन सी हैं।
image credit: sophiadunkley
सोफिया डंकली
इस लिस्ट के पहले नंबर पर हैं गुजरात जायंट्स की सोफिया डंकली।
image credit: sophiadunkley
28 गेंदों में 65 रन
सोफिया ने 2023 में RCB के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। इस पारी में उन्होंने 28 गेंदों में 65 रन बनाए थे।
image credit: chin_1748
चिनेले हेनरी
सोफिया के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने वाली हैं वेस्टइंडीज की चिनेले हेनरी, जो यूपी वारियर्स की ओर से खेलती हैं।
image credit: chin_1748
18 गेंदों में फिफ्टी
WPL 2025 के एक मैच में हेनरी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
image credit: shafalisverma17
शेफाली वर्मा
शेफाली वर्मा इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
image credit: sophd77
सोफी डिवाइन
अगला नाम सोफी डिवाइन का है। उन्होंने 2023 में 20 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी।
image credit: imharmanpreet_kaur
हरमनप्रीत कौर
मुंबई इंडियंस की धाकड़ प्लेयर हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है।
और देखें
मिलिए
न्यूजीलैंड क्रिकेटर्स की पत्नियों से
किस टीम ने
जीती सबसे ज्यादा champions ट्रॉफी?
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने वाले क्रिकेटर्स
क्या करती हैं हार्दिक पांड्या
की रूमर्ड गर्लफ्रेंड?
क्लिक करें