image credit: Instagram/ indiancricketteam किस टीम ने जीती है सबसे ज्यादा ICC Champions ट्रॉफी?
image credit: Instagram/ indiancricketteam फाइनल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।
image credit: Pexels आमने-सामने
दोनों टीमें 25 साल बाद इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
image credit:ANI सबसे ज्यादा जीत
लेकिन क्या आपको पता है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब किस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है। चलिए जानते हैं।
image credit: Instagram/cricketaustralia ऑस्ट्रेलिया-भारत
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों सबसे सफल टीमें हैं।
image credit: Instagram/cricketaustralia 2 बार
ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब 2 बार अपने नाम किया है। पहली बार साल 2006 में और दूसरी बार 2009 में यह टीम विजेता बनी।
image credit: ANI भारत
जबकि, भारत ने पहली बार 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
image credit: Pexels रद्द हो गया था मैच
दरअसल, बारिश की वजह से फाइनल मैच को दो दिनों तक रद्द कर दिया था।
image credit: Twitter 2013 में फाइनल
वहीं, दूसरी बार महेंद्र सिंह की कप्तानी में साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था।
image credit: ANI एक-एक बार
यह खिताब पाकिस्तान, अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज ने एक-एक बार अपने नाम किया है।
image credit: ANI पहली बार आयोजन
पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 1989 में हुआ था। तब यह टूर्नामेंट विल्स इंटरनेशनल कप के नाम से जाना जाता था।
और देखें
केएल राहुल ने इसे बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है कारनामा
इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें