image credit: therealpcb

इस टीम ने जीती थी पिछली ICC चैंपियंस ट्रॉफी

image credit:indiancricketteam

फाइनल मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

image credit:indiancricketteam

2013 में विजेता

इस टूर्नामेंट का खिताब भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2013 में जीता था। इसके बाद यह टूर्नामेंट 2017 में आयोजित हुआ।

image credit: therealpcb

किसने जीता

क्या आपको पता है कि पिछला चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब किसने जीता था? चलिए जानते हैं।

image credit: therealpcb

पिछला चैंपियन

पिछली चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में इंग्लैंड में आयोजित हुई थी।

image credit: therealpcb

भारत vs पाक

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इस फाइनल मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ था।

image credit:indiancricketteam

टॉस

इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। ऐसे में पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी मिली।

image credit: therealpcb

338 रन

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए थे।

image credit:indiancricketteam

खराब प्रदर्शन

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

image credit:indiancricketteam

ऑल आउट

टीम इंडिया 158 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 76 रन बनाए थे।

image credit:indiancricketteam

प्रदर्शन

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर और हसन अली ने 3-3 विकेट लिए थे। शादाब खान ने 2 विकेट और जुनैद खान ने 1 विकेट लिया था। मैच पाकिस्‍तान ने जीता था।

और देखें


मिलिए न्यूजीलैंड क्रिकेटर्स की पत्नियों से

किस टीम ने जीती सबसे ज्यादा champions ट्रॉफी?

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने वाले क्रिकेटर्स

क्या करती हैं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड?

क्लिक करें