सुनील छेत्री
अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को किया अलविदा
Byline: Nishtha Brat
Image credit: IANS
जाने-माने भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. छह जून को फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह देंगे.
सुनील छेत्री
Image credit: IANS
भारतीय टीम के कप्तान छेत्री ने सोशल मीडिया पर डाले वीडियो के जरिये यह घोषणा की और बताया कि उन्होंने अपने लंबे और सुनहरे कैरियर पर विराम लगाने का फैसला किया है.
सुनील छेत्री
Image credit: IANS
2005 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण करने वाले छेत्री ने भारत के लिये 94 गोल किये हैं. सुनील के नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल और सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच है.
सुनील छेत्री
Image credit: IANS
सुनील सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. सुनील के पास जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ियों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के बाद सबसे ज्यादा गोल हैं
सुनील छेत्री
Image credit: IANS
39 वर्ष के छेत्री ने करीब दो दशक तक भारतीय फुटबॉल को अपनी सेवाएं दी हैं और उनका योगदान इतना है कि आज भी भारतीय टीम गोल के लिए पांच फुट सात इंच के इस फॉरवर्ड पर निर्भर है.
सुनील छेत्री
Image credit: IANS
सुनील छेत्री अपना आखिरी मैच कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में खेलेंगे. उन्होंने कोलकाता में काफ़ी फुटबॉल खेला है और वहां से विदा लेने से बेहतर उनके लिए और कुछ नहीं हो सकता.
सुनील छेत्री
Image credit: IANS
छेत्री ने मार्च में 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और गुवाहाटी में अफ़गानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में गोल भी किया था. लेकिन भारत वो मैच 1.2 से हार गया था.
सुनील छेत्री
Image credit: IANS
और देखें
टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए BCCI ने रखी है यह शर्त
IPL 2024 Playoff: चेन्नई या बेंगलुरु कौन पहुंचे प्लेऑफ में
टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले इस दिग्गज ने अचानक से संन्यास लेकर चौंकाया
टीम इंडिया के हेड कोच को सैलरी के रूप में मिलेंगे करोड़ों
https://sports.ndtv.com/hindi/