Image Credit: AFP

बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका ने इस साल लगातार 11वां वनडे जीता

डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप 2023 में अपने अभियान का आगाज जीत से किया है. टीम ने ग्रुप-बी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया.

एशिया कप

Image Credit: AFP

कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेशी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 42.4 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई.

एशिया कप

Image Credit: AFP

जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 165 रनों का टारगेट 39 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

एशिया कप

Image Credit: AFP

तेज गेंदबाज मथीश पथिराना प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इन्होने 7.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके.

मथीश पथिराना

Image Credit: AFP

यह श्रीलंका की इस साल वनडे में लगातार 11वीं जीत है. टीम को आखिरी हार 2 जून को हम्बनटोटा में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली थी.

श्रीलंका

Image Credit: AFP

इस बीच टीम ने अफगानिस्तान-नीदरलैंड को 2-2 बार और बांग्लादेश, आयरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, UAE, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज को एक-एक बार हराया.

श्रीलंका

Image Credit: AFP

श्रीलंका ने इन 11 मुकाबलों में हर बार विपक्षी टीम को ऑल आउट भी किया, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

श्रीलंका

Image Credit: AFP

वनडे एशिया कप में टीम ने बांग्लादेश पर 9 साल बाद जीत हासिल की है. वनडे एशिया कप में श्रीलंका को आखिरी जीत 2014 में मीरपुर के मैदान पर मिली थी.

श्रीलंका

Image Credit: AFP

और देखें

Image credit: Getty

जानिए क्यों 2011 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए थे 'हिटमैन' रोहित शर्मा ?

विराट कोहली एशिया कप में रच सकते हैं इतिहास

एशिया कप शुरू होने से कुछ घंटे पहले बांग्लादेश को लगा झटका!

Asia Cup पर मंडराया कोविड-19 का ख़तरा, इस टीम के 4 खिलाड़ी हुए पॉजिटिव

क्लिक करें