Image Credit: PTI
Asia Cup पर मंडराया कोविड-19 का ख़तरा, इस टीम के 4 खिलाड़ी हुए पॉजिटिव
Asia Cup 2023 की शुरूआत 30 अगस्त से हो रही है. पाकिस्तान और श्रीलंका इस टूर्नामेंट के को होस्ट हैं.
एशिया कप 2023
Image Credit: ANI
वो इसलिए क्योंकि बीसीसीआई ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.
एशिया कप 2023
Image Credit: ANI
इसी बीच टूर्नामेंट से ठीक 5 दिन पहले एशिया कप पर कोविड-19 का ख़तरा मंडराता हुआ नज़र आ रहा है.
एशिया कप 2023
Image Credit: PTI
श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ दुशमंथा चमीरा और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा सहित उनके चार क्रिकेटरों का चोटों और कोविड -19 के कारण आगामी एशिया कप में खेलना संदिग्ध हो गया है.
एशिया कप 2023
Image Credit: PTI
श्रीलंका अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 31 अगस्त को पल्लेकेले में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा.
एशिया कप 2023
Image Credit: ANI
श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट ने कहा कि दोनों LPL 2023 के बाद के समय के दौरान COVOD -19 के संपर्क में आ गए.
एशिया कप 2023
Image Credit: ANI
परेरा और फर्नांडो दोनों फिलहाल निगरानी में हैं और लंकाई टीम में उनका शामिल होना रिकवरी की गति पर निर्भर करेगा.
एशिया कप 2023
Image Credit: PTI
श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट ने कहा कि दोनों LPL 2023 के बाद के समय के दौरान COVOD -19 के संपर्क में आ गए.
एशिया कप 2023
Image Credit: ANI
और देखें
Image credit: Getty
जानिए क्यों 2011 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए थे 'हिटमैन' रोहित शर्मा ?
Asia Cup 2023 में विराट कोहली कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा
चंद्रमा पर चंद्रयान 3, दिग्गज क्रिकेटर्स ने ऐसे ज़ाहिर की खुशी
रिंकू सिंह टी20 में तोड़ सकते हैं एमएस धोनी के ये 3 रिकॉर्ड
क्लिक करें