@Instagram/anamulofficial
एशिया कप शुरू होने से कुछ घंटे पहले बांग्लादेश को लगा झटका!
एशिया कप शुरू होने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम को 31 अगस्त को अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है.
लिटन दास
Image Credit: PTI
स्टार बल्लेबाज लिटन दास वायरल बुखार की वजह से यह टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे. वह बांग्लादेश की टीम के साथ श्रीलंका भी नहीं आए थे.
लिटन दास
Image Credit: PTI
लिटन दास बुखार के कारण 27 अगस्त को टीम के साथ श्रीलंका नहीं गए. फिर उन्हें 28 अगस्त को टीम में शामिल होना था, लेकिन यह भी संभव नहीं हो सका.
लिटन दास
Image Credit: PTI
नेशनल सेलेक्शन पैनल के अध्यक्ष ने लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट करते हुए बल्लेबाज अनामुल हक बिजॉय को टीम में शामिल किया गया है
अनामुल हक बिजॉय
@Instagram/anamulofficial
अनामुल हक बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने पहला वनडे मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2012 में खेला था.
अनामुल हक बिजॉय
@Instagram/anamulofficial
बांग्लादेशी बल्लेबाज अनामुल ने 44 वनडे मैचों में 30.58 की औसत से पांच अर्धशतक और तीन शतक के साथ 1254 रन बनाए हैं.
लिटन दास
Image Credit: PTI
बांग्लादेश टीम अब तक एक बार भी एशिया कप की विजेता नहीं बन पाई है. उसे 3 बार उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है.
बांग्लादेश टीम
@Instagram/anamulofficial
लिटन के अलावा तेज गेंदबाज इबादत हुसैन भी चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उनकी जगह अनकैप्ड तंजीम हसन को मौका दिया गया है.
इबादत हुसैन
Image Credit: PTI
और देखें
Image credit: Getty
जानिए क्यों 2011 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए थे 'हिटमैन' रोहित शर्मा ?
विराट कोहली एशिया कप में रच सकते हैं इतिहास
चंद्रमा पर चंद्रयान 3, दिग्गज क्रिकेटर्स ने ऐसे ज़ाहिर की खुशी
Asia Cup पर मंडराया कोविड-19 का ख़तरा, इस टीम के 4 खिलाड़ी हुए पॉजिटिव
क्लिक करें