जडेजा के इस अंदाज ने जीता फैन्स का दिल
@Instagram/ravindra.jadeja
चेन्नई ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात को हराकर पांचवीं बार टी20 लीग का खिताब अपने नाम किया.
चेन्नई
Image Credit: ANI
रवींद्र जडेजा चेन्नई की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने आखिरी दो गेंदों में बाउंड्री लगाकर अपनी टीम को फाइनल मे जीत दिलाई.
रवींद्र जडेजा
Image Credit: PTI
महेंद्र सिंह धोनी, जो आखिरी बाउंड्री से पहले डग-आउट में बैठे थे और उदास थे, उन्होंने जीत के बाद जडेजा को अपनी गोद में उठा लिया.
महेंद्र सिंह धोनी
Image Credit: PTI
चेन्नई के कप्तान धोनी द्वारा जडेजा को गोद में उठाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
धोनी
@Instagram/ravindra.jadeja
वहीं रवींद्र जडेजा ने भी धोनी की इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम की डीपी में लगाया है.
रवींद्र जडेजा
Image Credit: PTI
गुजरात के खिलाफ मिली जीत के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में रवींद्र जडेजा ने यह जीत धोनी को समर्पित की.
रवींद्र जडेजा
Image Credit: AFP
बात अगर मैच की करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे.
गुजरात
Image Credit: ANI
इसके जवाब में चेन्नई ने 5 विकेट खोकर निर्धारित 15 ओवरों में 171 रन बनाए और डीएलएस मेथ्ड से मुकाबला अपने नाम किया.
चेन्नई
Image Credit: ANI
और देखें
Image credit: Getty केएस भरत या ईशान किशन, WTC Final के लिए किसे मिले मौका?
टी20 लीग में महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी का खास अंदाज
बैटिंग को तरस गया था यह खिलाड़ी
वर्ल्ड कप 2011 टीम को लेकर छलका रोहित शर्मा का दर्द
क्लिक करें