लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर बन सकते हैं जहीर खान

Image Credit: IANS

भारत की 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य जहीर खान आईपीएल 2025 में एक नई भूमिका में नजर आ सकते हैं.

जहीर खान

Image Credit: IANS

जहीर खान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की मेंटॉर की भूमिका को लेकर एक फ्रेंचाइजी से बातचीत चल रही है.

Image Credit: IANS

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे. लेकिन आईपीएल 2024 के लिए वह केकेआर के साथ आ गए थे.

गौतम गंभीर

Image Credit: IANS

वहीं जब से गंभीर और लखनऊ की राहें जुदा हुई हैं, तभी से  लखनऊ में कोई मेंटॉर नहीं है. ऐसे में लखनऊ गंभीर की गैर-मौजूदगी को भरने की सोच रही है.

गौतम गंभीर

Image Credit: IANS

रिपोर्ट्स की मानें तो जहीर खान और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मेंटॉर की भूमिका को लेकर बातचीत चल रही है.

जहीर खान

Image Credit: IANS

अगर जहीर यह पद संभालते हैं, तो लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी क्योंकि जहीर एक दिग्गज गेंदबाज रहे हैं.

जहीर खान

Image Credit: IANS

जानकारी के अनुसार, "भारतीय टीम के साथ जहीर खान की संभावित भूमिका के लिए बात नहीं बन सकी, क्योंकि बीसीसीआई ने गंभीर की सिफारिश पर मोर्ने मोर्कल को प्राथमिकता दी."

जहीर खान

Image Credit: IANS

अगर जहीर इस टीम के साथ जुड़ते हैं तो वह एडम वोग्स, लांस क्लूजनर, जॉन्टी रोड्स, श्रीधरन श्रीराम और प्रवीण तांबे के साथ- साथ जस्टिन लैंगर के साथ काम करेंगे.

जहीर खान

Image Credit: IANS

रिपोर्ट में बताया गया है कि संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी में एक और प्रमुख कोच के शामिल होने की भी चर्चा है, लेकिन इसका विवरण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है.

लखनऊ सुपर जायंट्स

Image Credit: IANS

और देखें

भारत में गुर सीख गजब हो गए गुरबाज

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कितनी बार हुआ है 'सुपर ओवर'?

T20 वर्ल्ड कप में 2 अलग-अलग टीमों के लिए खेलने वाले 5 खिलाड़ी

दिलों पर राज कर रहा है 21 साल का पाकिस्तानी छोरा

क्लिक करें