Image Credit: AFP
ODI WC 2023: सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है टीम इंडिया? ऐसा है पूरा समीकरण
वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें खेल रही है और कुल 48 मैच खेले जाएंगे.
वर्ल्ड कप 2023
Image Credit: AFP
भारतीय टीम इस बार मेजबान है. बता दें कि 5 अक्टूबर को विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम से होगा.
वर्ल्ड कप 2023
Image Credit: AFP
बता दें कि 10 टीमों में से टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में जानते हैं कि टीमें कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
वर्ल्ड कप 2023
Image Credit: AFP
इस बार सभी टीमों को 9 मैच एक दूसरे टीम से खेलनी है. ऐसे में यदि कोई टीम 9 मैच में से 7 मैच जीतने में सफल रहती है तो उस टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो सकता है.
वर्ल्ड कप 2023
Image Credit: AFP
यानी इस बार यदि भारतीय टीम को सेमीफाइनल का रास्ता तय करना है तो उसे कम से अपने 9 मैच में से 7 मैच को हर हाल में जीतना होगा. वहीं, टीम को रन रेट पर भी फोकस शुरू से ही देते रहना होगा.
वर्ल्ड कप 2023
@Insta/praveenkumarofficial
यदि बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ या फिर प्वाइंट्स को आपस में बांटने पड़े तो, यहां से वही टीम आगे जाएगी जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा.
वर्ल्ड कप 2023
Image Credit: AFP
यह पहला मौका है जब भारत विश्व कप की मेजबानी अकेले कर रहा है. 2011 में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर विश्व कप की मेजबानी की थी.
वर्ल्ड कप 2023
Image Credit: AFP
आपको बता दें की आईसीसी ने इसी साल सॉफ्ट सिग्नल का नियम हटा दिया है. जून में आईसीसी ने इस नियम को हटा दिया था.
वर्ल्ड कप 2023
Image Credit: AFP और देखें
Image credit: Getty ODI WC: भारत में हुआ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम, देखकर बाबर आजम के उड़े होश
भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनकर रचा इतिहास
Asian Games 2023: भारत ने घुड़सवारी में किया कमाल, 41 साल बाद जीता गोल्ड मेडल
ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिनका आखिरी पलों में टूटा वर्ल्ड कप खेलने का सपना
क्लिक करें