Image Credit: AFP

ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिनका आखिरी पलों में टूटा वर्ल्ड कप खेलने का सपना 

World Cup 2023 से बाहर हुए भारतीय लेफ्टी स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) किस मनोदशा से गुजर रहे होंगे, यह सहज ही समझा जा सकता है. 

अक्षर पटेल



Image Credit: PTI

किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है देश के लिए वर्ल्ड कप खेलना और फिर विजयी टीम का हिस्सा बनना. 

वर्ल्ड कप 

Image Credit: ANI

बहरहाल, आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनका किसी न किसी वजह से आखिरी पलों में World Cup में खेलने का सपना टूटा गया. 

वर्ल्ड कप 

@Insta/indiancricketteam

और ये एक बार टीम से बाहर हुए, तो इनमें से ज्यादातर को फिर कभी World Cup टीम में आने का दोबारा मौका नहीं मिला. 

वर्ल्ड कप 2023

@Insta/indiancricketteam

टीम इंडिया के स्विंग पेस बॉलर प्रवीण कुमार को साल 2011 में धोनी की कप्तानी में घर में हुए World Cup जीतने वाली मूल टीम में चुना गया था. 

प्रवीण कुमार

@Insta/praveenkumarofficial

अंबाती रायुडु साल 2019 विश्व कप से पहले कुछ साल तक टीम इंडिया ने नंबर चार बल्लेबाज के रूप में इस हैदराबादी बल्लेबाज में निवेश किया. 

अंबाती रायुडु

Image Credit: PTI

जसप्रीत बुमराह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पेसर जसप्रीत बुमराह भारतीय पेस अटैक का मुख्य स्तंभ थे 

जसप्रीत बुमराह

@Insta/jaspritb1

वर्ल्ड कप  2003 में वीवीएस लक्ष्मण की जगह पंजाब के दिनेश मोंगिया ने ले ली थी . और लक्ष्मण का World Cup खेलने का सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह गया. 

वीवीएस लक्ष्मण

@Insta/vvslaxman281

और देखें

Image credit: Getty

ODI WC: भारत में हुआ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम, देखकर बाबर आजम के उड़े होश


भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनकर रचा इतिहास

Asian Games 2023: भारत ने घुड़सवारी में किया कमाल, 41 साल बाद जीता गोल्ड मेडल

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका को लगे दो बड़े झटके, ये खिलाड़ी हुए विश्व कप से बाहर

क्लिक करें