Asian Games 2023: भारत ने घुड़सवारी में किया कमाल, 41 साल बाद जीता गोल्ड मेडल

@Twitter/ddsportschannel

घुड़सवारी टीम


एशियन गेम्स 2023 में भारतीय प्लेयर्स बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज तीसरे दिन भारत ने एशियन गेम्स 2023 के घुड़सवारी में ड्रेसाज इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

@Twitter/ddsportschannel

घुड़सवारी टीम

भारत को 41 साल बाद घुड़सवारी में गोल्ड मेडल मिला है. भारत के लिए अनुष अग्रवाला, ह्रदय विपुल चेड़ा, सुदप्ति हेजला और दिव्यकीर्ति सिंह ने कमाल कर दिया. 

@Twitter/ddsportschannel

घुड़सवारी टीम

भारत के लिए अनुष अग्रवाला, ह्रदय विपुल चेड़ा, सुदप्ति हेजला और दिव्यकीर्ति सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. 

@Twitter/India_AllSports 

घुड़सवारी टीम

ड्रेसाज इवेंट में भारतीय जोड़ी ने 209.205 अंक हासिल किए और पहले स्थान पर रहे. वहीं चीन की टीम दूसरे नंबर पर रही. चीन को कुल 204.882 पॉइंट्स मिले. 

Image Credit: AFP

घुड़सवारी टीम

भारत ने आखिरी बार घुड़सवारी में स्वर्ण 1982 में नई दिल्ली में एशियाई खेलों में जीता था. 

Image Credit: AFP

एशियन गेम्स 2023

भारत का एशियन गेम्स 2023 में ये तीसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले भारत ने शूटिंग, महिला क्रिकेट टीम और घुड़सवारी के ड्रेसाज इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है.

Image Credit: PTI

 एशियन गेम्स 2023

तालिका में भारत कुल 14 पदकों के साथ छठे स्थान पर है. भारत के पास तीन स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक हैं.

@Twitter/19thAGofficial

 एशियन गेम्स 2023

घुड़सवारी, 1900 में एक ओलंपिक में खेल बन गया था. इस खेल को 1982 में एशियाई खेलों के कार्यक्रम में शामिल किया गया था.

Image Credit: AFP

और देखें

डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने तोड़ा कोहली-द्रविड़ का रिकॉर्ड

ICC ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के काटे WTC पॉइंट्स

ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा


Asian Games 2023: भारत की नेहा ठाकुर ने सेलिंग इवेंट में जीता सिल्वर

ndtv.in/sports