@Twitter/cricketworldcup 
 ODI World Cup 2023: इतिहास में पहली बार होंगी ये चीजें, मजा हो जाएगा दोगुना 
         आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल जल्द ही बजने वाला है. क्रिकेट फैन्स को भी इसका बेसब्री से इंतजार है. 
 वर्ल्ड कप 2023
  
@Twitter/JayShah
             टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. 
 वर्ल्ड कप 2023
  
Image Credit: AFP
             बता दें कि इस बार का यह वर्ल्ड कप अपने आप में एक अलग ही इतिहास रचने जा रहा है. इस बार कुछ चीजें ऐसी होंगी जो पहले कभी नहीं हुई हैं. 
 वर्ल्ड कप 2023
  Image Credit: AFP
             सबसे बड़ी बात तो यही होगी कि इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी अकेला भारत ही करेगा. ऐसा क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. 
 वर्ल्ड कप 2023
  Image Credit: AFP
             क्रिकेट इतिहास में यह भी पहली बार हो रहा है कि वेस्टइंडीज टीम किसी वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी. 
 वर्ल्ड कप 2023
  @Twitter/cricketworldcup 
             आईसीसी ने क्यूरेटर्स से पिचों पर अधिक घास रखने को कहा है. इसके अलावा सीमा रेखा भी कम से कम 70 मीटर रखने के निर्देश दिए गए हैं. 
 वर्ल्ड कप 2023
  Image Credit: AFP
             आईसीसी की ओर से जून 2023 में ही सॉफ्ट सिग्नल का नियम समाप्त किया जा चुका है. इसलिए वर्ल्ड कप में सॉफ्ट सिग्नल नियम नहीं दिखेगा.
 वर्ल्ड कप 2023
  Image Credit: AFP
             1975 में जब पहली बार वनडे विश्व कप हुआ, तो विजेता को 9000 पाउंड की पुरस्कार राशि मिली थी. इस बार 365 गुना बढ़ा कर करीब 33.20 करोड़  विजेता को दिये जायेंगे. 
 वर्ल्ड कप 2023
  Image Credit: AFP
             और देखें
  Image credit: Getty      ODI WC: भारत में हुआ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम, देखकर बाबर आजम के उड़े होश
 
भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनकर रचा इतिहास
 ODI WC 2023: सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है टीम इंडिया? ऐसा है पूरा समीकरण
 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिनका आखिरी पलों में टूटा वर्ल्ड कप खेलने का सपना
     क्लिक करें