T20 में निकोलस पूरन का भूचाल, करा कुछ ऐसा मच गया ग़दर 

@Twitter/MLCricket

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने  मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल (MLC 2023)  में तूफानी बल्लेबाजी की और गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया. 

मेजर लीग क्रिकेट 

Image Credit: PTI

MI की टीम अमेरिका में भी T20 लीग की चैंपियन बन गई. कप्तान निकोलस पूरन के तूफानी शतक के दम पर मेजर लीग क्रिकेट 2023 पर कब्जा कर लिया.

मेजर लीग क्रिकेट 

Image Credit: ANI

पूरन ने फाइनल मैच में केवल 55 गेंद पर नाबाद 137 रन बनाए. MI न्यूयॉर्क और सिएटल ओर्कास के बीच खेले गए फाइनल मैच में पूरन ने गदर मचा दी है.

मेजर लीग क्रिकेट 

@Twitter/MLCricket

पूरन ने सिएटल ओर्कास के खिलाफ फाइनल मैच में पहले 16 गेंद पर अर्धशतक जमाया फिर 40 गेंद पर शतक ठोककर गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया. 

मेजर लीग क्रिकेट

@Twitter/MLCricket

पूरन ने अपनी तूफानी पारी में 13 छक्के और 10 चौके लगाए. पूरन की पारी के दम पर MI न्यूयॉर्क की टीम यह मैच 7 विकेट से जीतने में सफल रही. 

मेजर लीग क्रिकेट

@Twitter/MLCricket

आपको बता दें की पूरन ने मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जमाया.

मेजर लीग क्रिकेट

Image Credit: PTI

मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे तेज शतक है. पूरन ने सिर्फ 40 गेंद में ही शतक लगाकर गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. 

मेजर लीग क्रिकेट

@Insta/nicholaspooran

निकोलस पूरन ने पारी में 13 छक्के लगाए. यानी उन्होंने छक्कों से ही कुल 78 रन बटोरे, इसके बाद पारी में 10 चौके भी लगाए. 

मेजर लीग क्रिकेट

@Insta/nicholaspooran

बता दें की 137 रन में से 118 रन पूरन ने सिर्फ चौके और छक्के की बरसात करके बनाए, यह पारी टी-20 की बेहतरीन पारी में से एक है. 

मेजर लीग क्रिकेट

@Insta/nicholaspooran

और देखें

वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल ने तोड़ा बाबर आजम का ऑलटाइम रिकॉर्ड 

भारत ने जीता सैफ चैम्पियनशिप खिताब


भारतीय टीम में जगह न मिलने पर सरफराज ने तोड़ी चुप्पी 

यूसुफ पठान ने की पाकिस्तानी मोहम्मद आमिर की जमकर कुटाई

https://ndtv.in/sports/