इस खिलाड़ी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में रचा इतिहास
@Insta/malaysiacricket
मलेशिया के तेज गेंदबाज सियाजरुल इद्रुस ने टी-20 इंटरनेशनल में एक ऐसा कमाल कर दिया है जो आज तक कोई गेंदबाज नहीं कर पाया है.
सियाजरुल इद्रुस
@Insta/malaysiacricket
टी20 विश्व कप एशिया बी क्वालीफायर के पहले मैच में चीन के खिलाफ मलेशियाई तेज गेंदबाज सियाजरुल इद्रुस ने घातक गेंदबाजी की.
सियाजरुल इद्रुस
@Insta/malaysiacricket
सियाजरुल इद्रुस 8 रन देकर 7 विकेट लेने में सफल रहे. इद्रुस ने ऐसा कर टी-20 इंटरनेशनल में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.
सियाजरुल इद्रुस
@Insta/syazrulezat15
मलेशियाई तेज गेंदबाज इद्रुस अब टी-20 इंटरनेशनल में सभी को पछाड़कर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
सियाजरुल इद्रुस
@Insta/syazrulezat15
मलेशिया ने इस मैच में चीन को सिर्फ 23 रन पर आउट कर दिया और उसके बाद 4.5 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल की.
सियाजरुल इद्रुस
@Insta/malaysiacricket
इद्रुस ने इससे पहले अपनी टीम के लिए 22 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 40 विकेट झटके थे.
सियाजरुल इद्रुस
@Insta/syazrulezat15
इद्रुस ने अपने करियर में कुल 223 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 273 विकेट झटके हैं जबकि 1207 रन बनाए हैं.
सियाजरुल इद्रुस
@Insta/syazrulezat15
इद्रुस ने 68 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 76 विकेट झटके है. इद्रुस मलेशियाई आर्मी की तरफ से भी खेलते हैं.
सियाजरुल इद्रुस
@Insta/syazrulezat15
और देखें
BCCI ने इस वर्ल्ड चैंपियन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
भारत ने जीता सैफ चैम्पियनशिप खिताब
भारतीय टीम में जगह न मिलने पर सरफराज ने तोड़ी चुप्पी
जिम्बाब्वे ने फिर दोहराई चार साल पुरानी कहानी
https://ndtv.in/sports/