महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेक शॉपमैन ने राष्ट्रीय महासंघ द्वारा सम्मान और अहमियत नहीं दिये जाने का दावा करने के कुछ दिन बाद इस्तीफा दे दिया.
Image Credit: PTI
यानेक शॉपमैन
यानेक शॉपमैन ने 2021 में महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच में सोर्ड मरीन की जगह ली थी जिन्होंने टीम को टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक चौथे स्थान पर पहुंचाया था.
Insta- janneke.schopman
यानेक शॉपमैन
शॉपमैन का अनुबंध पेरिस ओलंपिक के बाद अगस्त में समाप्त होना था. लेकिन उनकी हालिया टिप्पणियों के बाद उनके इस पद पर जारी नहीं रहेंने की उम्मीद थी.
Image Credit: PTI
यानेक शॉपमैन
हॉकी इंडिया ने बताया कि 46 वर्षीय कोच ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग के घरेलू चरण में के बाद हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
Insta- janneke.schopman
यानेक शॉपमैन
शॉपमैन ने प्रो लीग मैच में 'मिक्स्ड जोन' बातचीत के दौरान दावा किया था कि हॉकी इंडिया पुरुष टीम कोच के मुकाबले महिला टीम कोच को कम तरजीह देता है.
Image Credit: PTI
यानेक शॉपमैन
शॉपमैन ने कहा था,"पिछले दो सालों में मैंने खुद को काफी अकेला महसूस किया. मैं ऐसी संस्कृति से आयी हूं जहां महिलाओं का सम्मान किया जाता है."
Image Credit: ANI
यानेक शॉपमैन
शॉपमैन ने हॉकी इंडिया पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि मुझे यहां ऐसा नहीं लगता कि महिलाओं का सम्मान और उन्हें महत्व दिया जाता है.
Image Credit: ANI
यानेक शॉपमैन
हॉकी इंडिया ने यानेक शॉपमैन के आरोपों से इनकार किया था. भारतीय टीम ने शॉपमैन के मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन किया है.
Image Credit: ANI
यानेक शॉपमैन
यानेक शॉपमैन की अगुवाई में टीम ने 2023 एशियाई चैम्पियंस ट्राफी की खिताब जीता था, लेकिन टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.
Insta- janneke.schopman
औरदेखें
कौन हैं सजीवन सजना
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया खास मुकाम
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर लटक रही तलवार
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज