Image Instagram: virat.kohli
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जो रूट ने इतिहास रचते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट में 10 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. रूट अब भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. इसके अलावा रूट का टेस्ट में यह 31वां शतक था.
Image Instagram: root66
वहीं, रूट ने एक और खास रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है. रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19 हजार रन बनाने वाले संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
Image Instagram: root66
ऐसा कर रूट ने रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. पारियों के हिसाब से रूट ने अपने 19,0000 रन 444 पारी में पूरा करने में सफल रहे हैं.
Image Instagram: root66
वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन 444 पारी में पूरा करने में सफल रहे थे.
Image Instagram: rickyponting
जो रूट ने पारियों के हिसाब से सबसे तेज 19 हजार इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस और एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है.
Image Instagram: jacqueskallis
जैक कैलिस ने 458 पारियों में 19 हजार रन इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरा करने में सफल रहे थे तो वहीं डिविलियर्स के इस मुकाम पर पहुंचने में 463 पारियां लगी थी.
Image Instagram: abdevilliers
वैसे, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 399 पारी में यह कमाल किया था. वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ये उपलब्धि 432 पारियों में हासिल किया था.
Image Instagram: virat.kohli
वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ये उपलब्धि 432 पारियों में हासिल किया था.
Image Instagram: sachintendulkar वेस्टइंडीज टीम के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 433 पारी में 19 हजार रन इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए थे.
Image Instagram: brianlaraofficial
और देखें
ICC टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने नंबर-1 बनकर रचा इतिहास
यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर, कांबली की इस खास लिस्ट में बनाई जगह
U19 WC: ऑस्ट्रेलिया की भारत से होगी खिताबी जंग
जब एंडरसन ने खेला था अपना टेस्ट, इन खिलाड़ियों का नहीं हुआ था जन्म, अब खेल रहे एक साथ
क्लिक करें