@Insta- mumbaiindians

WPL 2024: कौन हैं सजीवन सजना

वीमेंर प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने रोमांचक जीत दर्ज की.

मुंबई इंडियंस

@Insta- mumbaiindians

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे और लास्ट बॉल पर डेब्यू कर रही सजीवन सजना ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई.

सजीवन सजना

@Insta- sajanasajeevan04

सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में सजना के दमदार प्रदर्शन के बाद दिसंबर में WPL 2024 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15 लाख रुपये में खरीदा था.

सजीवन सजना

@Insta- sajanasajeevan04

सजना ने 2011 में अपना पेशेवर डेब्यू किया और अब तक 81 टी20 मैच खेल चुकी हैं. उन्होंने केरल के लिए 1,093 रन बनाए हैं और 58 विकेट लिए हैं.

सजीवन सजना

@Insta- sajanasajeevan04

सजना ने 78 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्द्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 2017 में साउथ जोन के लिए एक रेड-बॉल मैच भी खेला है.

सजीवन सजना

@Insta- sajanasajeevan04

सजना की अगुवाई में 2018 में केरल ने पहली बार अंडर-23 टी 20 सुपर लीग का खिताब जीता था. यह केरल का पहला राष्ट्रीय खिताब था.

सजीवन सजना

@Insta- sajanasajeevan04

साल 2018 में केरल में आई बाढ़ के दौरान साजना ने अपना घर खो दिया. साजना के परिवार को गुजारा करने के लिए सरकारी स्कूल में आश्रय लेना पड़ा था.

सजीवन सजना

@Insta- mumbaiindians

सजना एक तमिल फिल्म काना में भी अभिनय कर चुकी हैं. बता दें, सजना के पिता ऑटो चलाते हैं. 

सजीवन सजना

@Insta- sajanasajeevan04

और देखें


ICC टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने नंबर-1 बनकर रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर, कांबली की इस खास लिस्ट में बनाई जगह

U19 WC: ऑस्ट्रेलिया की भारत से होगी खिताबी जंग

जब एंडरसन ने खेला था अपना टेस्ट, इन खिलाड़ियों का नहीं हुआ था जन्म, अब खेल रहे एक साथ 

क्लिक करें