@Insta- indiancricketteam

जायसवाल के पास गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका

यशस्वी जायसवाल के पास इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. 

यशस्वी जायसवाल

@Insta- indiancricketteam

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा पांच मैचों की सीरीज में दो दोहरे शतक के दम पर तीन मैचों की 6 पारियों में 109 की औसत से 545 रन बनाए हैं. 

यशस्वी जायसवाल

@Insta- indiancricketteam

यशस्वी जायसवाल अगर इस सीरीज में 230 रन और बना लेते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट में एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

यशस्वी जायसवाल

@Insta- indiancricketteam

भारत के लिए एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी सुनील गावस्कर के नाम हैं, जिन्होंने 1970-1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर 154.8 की औसत से 774 रन बनाए थे.

सुनील गावस्कर

@Insta-gavaskarsunilofficial

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी गावस्कर ही हैं, जिन्होंने 1978-1979 में घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्ट की 9 पारियों में 732 रन बनाए थे. 

सुनील गावस्कर

@Insta-gavaskarsunilofficial

इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैचों की 8 पारियों में 86.5 की औसत से 692 रन बनाए थे.

विराट कोहली

Image Credit: AFP

यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस सीरीज में आग उगल रहा है. पहले टेस्ट में भले ही वो शतक से चूक गए, लेकिन दूसरे और तीसरे में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा.

यशस्वी जायसवाल

@Insta- indiancricketteam

यशस्वी जायसवाल जिस फॉर्म में हैं, उसे देखकर को कहा जा सकता है कि वो इस सीरीज से खत्म होने से पहले ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

यशस्वी जायसवाल

@Insta- indiancricketteam

और देखें


इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ जीत में जायसवाल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी 

T20 World Cup: कब भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

IND vs ENG: बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा ये गेंदबाज?

डेविड वॉर्नर के नाम है ये बड़ा रिकॉर्ड, सचिन, रोहित समेत कई दिग्गजों से हैं आगे

क्लिक करें