Image Credit: ANI

IND vs ENG: प्लेइंग इलेवन में बुमराह की जगह  लेगा ये गेंदबाज?

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के रांची में 23 फरवरी से होने वाले खिलाफ सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए आराम दिया गया है. 

जसप्रीत बुमराह

Image Credit: ANI

जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अभी तक 80 से अधिक ओवर फेंक चुके हैं और वो सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

जसप्रीत बुमराह

@BCCI-Twitter

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में बंगाल के तेज गेंदबाज़ आकाश दीप को रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

जसप्रीत बुमराह

Image Credit: ANI

रिपोर्ट में दावा है कि आकाश दीप, जो रणजी ट्रॉफी में मुकेश के साथी हैं, नई गेंद के साथ मोहम्मद सिराज के जोड़ीदार बन सकते हैं.

आकाश दीप

Insta- akash.deep969

आकाश दीप ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया था क्योंकि उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए दो मैचों में 10 विकेट लिए थे.

आकाश दीप

Insta- akash.deep969

बंगाल के साथ घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले आकाश दीप ने 30 प्रथम श्रेणी मैचों में 23.58 की औसत के साथ 104 विकेट लिए हैं. 

आकाश दीप

Insta- akash.deep969

आकाश दीप आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. उन्होंने सात मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं. आरसीबी ने आकाश दीप को 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था.

आकाश दीप

Insta- akash.deep969

आकाश दीप को सीरीज के बाकी के तीन मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था. हालांकि, सीरीज के तीसरे मैच में उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला.

आकाश दीप

Insta- akash.deep969

और देखें


ICC टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने नंबर-1 बनकर रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर, कांबली की इस खास लिस्ट में बनाई जगह

U19 WC: ऑस्ट्रेलिया की भारत से होगी खिताबी जंग

जब एंडरसन ने खेला था अपना टेस्ट, इन खिलाड़ियों का नहीं हुआ था जन्म, अब खेल रहे एक साथ 

क्लिक करें