चेन्नई से भिड़ने से पहले हार्दिक पांड्या ने कही ये बात
Image Credit: PTI
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात ने मुंबई को दूसरे क्वालीफायर में 62 रनों से हराकर लीग के फाइनल में जगह बनाई है.
हार्दिक पांड्या
Image Credit: ANI
गुजरात का यह दूसरा सीजन है और वह दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. गुजरात शुरुआती दो सीजन में दोनों बार फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है.
गुजरात
Image Credit: PTI
मुंबई के खिलाफ गुजरात की जीत में शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई. शुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली.
Image Credit: ANI
शुभमन गिल
वहीं हार्दिक ने मुंबई ने खिलाफ मैच के बाद गिल की तारीफ करते हुए कहा,”शुभमन की पारी बेहतरीन थी. वह कभी हड़बड़ी में नहीं दिखे.”
हार्दिक पांड्या
Image Credit: ANI
हार्दिक पांड्या ने इस दौरान राशिद खान पर भरोसा जताते हुए कहा कि टीम मुश्किल स्थिति में होती है तो मैं उस पर भरोसा कर सकता हूं.
हार्दिक पांड्या
@Instagram/hardikpandya93
वहीं हार्दिक ने फाइनल को लेकर कहा,”हमें अपना 100 प्रतिशत देना होगा. नॉकआउट किसी भी तरफ जा सकता है, लेकिन फाइनल के लिए बहुत उत्साहित हूं.”
हार्दिक पांड्या
@Instagram/hardikpandya93
हार्दिक की अगुवाई में गुजरात 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी20 लीग के फाइनल में चेन्नई का सामना करने के लिए तैयार है.
हार्दिक पांड्या
@Instagram/hardikpandya93
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात जब अपने होम ग्राउंड पर जब चार बार की चैंपियन चेन्नई का सामना करेगी, तो फैंस की सासें थम सी जाएंगी.
होम ग्राउंड
@Instagram/hardikpandya93
और देखें
Image credit: Getty केएस भरत या ईशान किशन, WTC Final के लिए किसे मिले मौका?
टी20 लीग में महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी का खास अंदाज
बैटिंग को तरस गया था यह खिलाड़ी
चेन्नई और गुजरात के बीच होगा फाइनल मुकाबला
क्लिक करें