नीरज चोपड़ा
 अरशद नदीम के समर्थन में आए 
 @Insta-neeraj____chopra          नीरज चोपड़ा
 भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा इस बात से हैरान हैं कि पाकिस्तान के उनके प्रतिद्वंदी अरशद नदीम को नया भाला हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
 @Insta-neeraj____chopra              अरशद नदीम
 पाकिस्तान के भाला फेंक के एथलीट नदीम ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 90.18 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था.
 @Insta-arshadnadeem29              नीरज चोपड़ा
 नदीम ने जकार्ता एशियाई खेल 2018 में कांस्य पदक जीता था जबकि नीरज चोपड़ा ने इसी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया था.
 Insta-neeraj____chopra              नीरज चोपड़ा
 ओलंपिक और विश्व चैंपियन चोपड़ा मैदान पर नदीम के कड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन मैदान के बाहर वे अच्छे दोस्त हैं.
 @Insta-arshadnadeem29              नीरज चोपड़ा
 चोपड़ा ने सोमवार को साइ मीडिया से कहा,"यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह नया भाला हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है."
 @Insta-neeraj____chopra              नीरज चोपड़ा
  नीरज चोपड़ा ने अशरफ नदीम का समर्थन करते हुए आगे कहा,"उसकी साख को देखते हुए यह बड़ा मुद्दा नहीं होना चाहिए था."
 @Insta-neeraj____chopra              अरशद नदीम
 नदीम ने हाल में कहा था कि वह पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर का भाला हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
 @Insta-arshadnadeem29              नीरज चोपड़ा
 उन्होंने इस मामले में अपनी निराशा व्यक्त की थी. चोपड़ा ने कहा कि नदीम को पाकिस्तान सरकार से पूरा सहयोग मिलना चाहिए.
 @Insta-neeraj____chopra              और देखें
     कौन हैं सजीवन सजना
 अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया खास मुकाम
 ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर लटक रही तलवार
 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज 
     https://sports.ndtv.com/hindi/