जब टीम के सामने इमोशनल हुए थे धोनी

@Instagram/mahi7781

Heading 3

महेंद्र सिंह धोनी के बारे में एक बात मशहूर है कि वो मैदान पर अपने इमोशन को कंट्रोल रखते हैं और यही कारण है कि फैंस उन्हें कैप्टन कूल कहते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी 

@Instagram/mahi7781

महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर काफी शांत रहते हैं और ऐसा काफी कम ही देखा गया है जब उन्हें मैदान पर अपना कंट्रोल खोया हो.

महेंद्र सिंह धोनी 

Image Credit: PTI

हरभजन सिंह ने अब एमएस धोनी के एक वाक्ये का खुलासा किया है जब चेन्नई के कप्तान अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं रख पाए थे और रोनो लगे थे. 

हरभजन सिंह 

Image Credit: ANI

हरभजन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने खुलासा करते हुए कहा है कि साल 2018 में लीग में टीम की वापसी पर धोनी रो गए थे.

हरभजन सिंह 

Image Credit: PTI

हरभजन सिंह ने इस वाक्ये को शेयर करते हुए कहा,”2018 में जब चेन्नई वापसी कर रही थी, तो एक टीम डिनर था. और उस दौरान धोनी भावुक हुए थे.”

हरभजन सिंह 

Image Credit: ANI

हरभजन सिंह के साथ इस दौरान इमरान ताहिर भी मौजूद थे और उन्होंने भी इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि धोनी के लिए यह काफी इमोशनल समय था.

हरभजन सिंह 

@Instagram/harbhajan3

चेन्नई को दो सीजन के लिए बैन किया गया था और साल 2018 में टीम ने लीग में वापसी की थी और उन्होंने धमाकेदार वापसी की और खिताब अपने नाम किया.

चेन्नई

Image Credit: PTI

चेन्नई टी20 लीग 2023 के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. टीम का सामना पहले क्वालीफायर में गुजरात से होगा.

चेन्नई

Image Credit: PTI

और देखें

Image credit: Getty

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार बनी इस क्रिकेटर की बहन

टी20 लीग में डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास

सबसे अधिक बार प्लेऑफ क्वालीफाई करने का रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड

क्लिक करें