जायसवाल ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड
@Instagram/yashasvijaiswal28
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन टी20 लीग 2023 में शानदार रहा है. जायसवाल का बल्ला इस पूरे सीजन आग उगलता हुआ दिखा.
यशस्वी जायसवाल
@Instagram/yashasvijaiswal28
यशस्वी जायसवाल ने अपने टी20 लीग करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. जायसवाल ने लीग के मौजूदा सीजन में 48.08 की औसत से रन बनाए.
यशस्वी जायसवाल
@Instagram/yashasvijaiswal28
यशस्वी जायसवाल ने लीग के मौजूदा सीजन में 625 रन बनाए. जायसवाल अपने प्रदर्शन के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे.
@Instagram/yashasvijaiswal28
यशस्वी जायसवाल
जायसवाल टी20 लीग के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए किसी एक सीजन में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.
यशस्वी जायसवाल
@Instagram/yashasvijaiswal28
जायसवाल से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श के नाम था, जिन्होंने साल 2008 में 11 मैचों में 68.44 की औसत से 616 रन बनाए थे.
शॉन मार्श
@Instagram/shaunmarsh9
यशस्वी जायसवाल टी20 लीग में राजस्थान के लिए किसी एक सीजन में 600 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं.
यशस्वी जायसवाल
@Instagram/yashasvijaiswal28
यशस्वी जायसवाल इसके साथ ही टी20 लीग के किसी एक सीजन में सर्वाधिक स्ट्राइकरेट से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं.
यशस्वी जायसवाल
@Instagram/yashasvijaiswal28
इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रचा था, जब उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.
यशस्वी जायसवाल
@Instagram/yashasvijaiswal28
और देखें
Image credit: Getty कोलकाता के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय का रिकॉर्ड
टी20 लीग में महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी का खास अंदाज
जब बीच मैदान जडेजा के सामने तलवारबाजी करने लगे डेविड वॉर्नर
क्रिस मॉरिस के नाम है ये खतरनाक रिकॉर्ड
क्लिक करें